हरीश रावत पर मुकदमे से भड़के कांग्रेसी

0

हरीश रावत पर मुकदमे से भड़के कांग्रेसी
रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के विरुद्ध मुकदमे से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के सम्मुख धरने देकर विरोध प्रकट किया। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्षा और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क पहुंचे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्य की भाजपा सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठ गए।इस अवसर पर कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मीना शर्मा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। वह झूठे मुकदमे लगा कर उन्हें हतोत्साहित करना चाहती है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की इस घिनौनी हरकत से डरने वाले नहीं है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जनप्रिय नेता हरीश रावत के विरुद्ध भी एक षडड्ढंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तीव्र निंदा करते हैं। श्रीमती शर्मा ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरुद्ध दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए तो कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। धरने में श्रीमती शर्मा के साथ कांग्रेस सेवा दल नगर इकाई के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, सरोज रानी, डाॅ सुमित राय, रवि कठेरिया, उमा सरकार, रेनू विश्वास, मोनिका ढाली आदि उपस्थित थे। किच्छा- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा मुकदमे दर्ज किए जाने से नाराज युवा नेता विनोद कोरंगा के नेतृत्व में शांतिपुरी में भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की। कोरंगा का कहना था कि सरकार ने मनमाने ढंग से विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है। जनता भाजपा की नीतियों से वाकिफ हो गई है। इस मौके पर पुतला दहन करने वालों मेंराजेन्द्र शर्मा, विशन कोरंगा, कैलाश जोशी, कपिल रावत, नारायण, प्रदीप रावत, प्रेम आर्या, गोविंद बिष्ट, चंदन कोरंगा, अतुल वर्मा, दीवान सिंह, गणेश भट्ट, दीपू पांडे, सोनू कार्की, पूरन, नंदन दानू, गुड्डू पांडे, दीपू टाकली मौजूद थे। इधर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ अनैतिक रूप से मुकदमे दर्ज किए जाने पर रोष प्रकट किया पपनेजा का कहना था की। सरकार विपक्ष पर अनर्गल तरीके से मुकदमे दर्ज कर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार द्वारा विकास विरोधी नीतियों से परिचित हो चली है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः काॅन्ग्रेस सरकार को जीत दिलाने का काम करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.