गदरपुर में एक ही परिवार के तीन कोरोना पाॅजिटिव

रूद्रपुर में जिला अस्पताल का कर्मचारी निकला कोरोना पाॅजिटिव

0

गदरपुर में एक ही परिवार के तीन कोरोना पाॅजिटिव
गदरपुर(उत्तरासंवाददाता)। कुछ समय पूर्व दिल्ली से गदरपुर के भोला काॅलोनी वार्ड नंबर 2 में आए व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटीन किये गए उसके परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों में से 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा बीती 23 जून को भोला काॅलोनी वार्ड नंबर 2 में रहने वाले एक एक व्यक्ति के दिल्ली से वापस लौटने पर जांच रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उसके परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए थे और उन सभी को पंतनगर स्थित क्वारंटीन सेंटर भेजा गया था। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में पूर्व में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए व्यक्ति की दिल्ली निवासी 35 वर्षीय दूसरी पत्नी के अलावा 8 वर्षीय एक पुत्री एवं पहली पत्नी की 26 वर्षीय विवाहित बेटी के भी कोरोना पाॅजिटिव होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई है। बता दें कि बीती 14 जून को आवास विकास वार्ड नंबर 6 में भी दिल्ली से अपने ससुराल आए एक व्यक्ति के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उसके परिवार के लोगों के अलावा संपर्क में आए अन्य लोगों को रुद्रपुर के एक निजी होटल में क्वारंटीन किया गया है। वहीं, भोला काॅलोनी वार्ड नंबर 2 में रहने वाले दिल्ली से लौटे व्यक्ति के परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी पंतनगर सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। मामले की गंभीरता के चलते उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई ने थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह एवं एलआईयू उप यूनिट के प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान के साथ आवास विकास वार्ड नंबर 6 एवं भोला काॅलोनी वार्ड नंबर 2 का दौरा कर कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के घरों को जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग करा कर आसपास रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखकर जागरूक रहने का आ“वान किया गया था। दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की स्थिति में राजस्व विभाग एवं पालिका प्रशासन की टीम द्वारा नजरी नक्शा भी तैयार किया जा चुका है। मंगलवार को भोला काॅलोनी वार्ड नंबर 2 में रहने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्यों के भी कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह एवं एलआईयू यूनिट के प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान द्वारा स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित उपाय पर विचार विमर्श किया जा रहा है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उच्चाधिकारियों से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार आदेश का पालन कराया जाएगा।

रूद्रपुर में जिला अस्पताल का कर्मचारी निकला कोरोना पाॅजिटिव

रूद्रपुर। जिला अस्पताल के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कम्प मच गया है। पाॅजिटिव पाये गये कर्मचारी को आईसालेट कर दिया गया है। बताया जाता है कि 25 जून को जिला अस्पताल के एक कर्मचारी का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। गत रात्रि उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि पाॅजिटिव निकला कर्मचारी एंबुलेंस का चालक था। वह अस्पताल के ही कैम्पस में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन उसके परिवारजनों के साथ ही उसके संपर्क में आये अस्पताल के स्टाफ को भी क्वारंटाइन करने के साथ उनके सेंपल जांचके लिए भेजने की तैयारी कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.