पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि का काशीपुर में जोरदार विरोध
कांग्रेसियों ने शर्ट उताकर और भैंस के आगे बीन बजाकर किया प्रदर्शन
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर नगर निगम से महाराणा प्रताप चैक साइकिल पर शर्ट उतारकर व भैंस के आगे बीन बजा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया। केंद्र की सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में 21 दिन से लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है। यूपीए की 2014 की सरकार में तेल के दाम 50 रूपये के आसपास थे और आज 80 रूपये के पार हो चुके हैं। 73 वर्षों में पहली बार पेट्रोल के दामों से ज्यादा आज डीजल के दाम बढ़ गए हैं जोकि बहुत ही अचंभित करने वाला भाजपा सरकार का कृत्य है। पूरे देश में और प्रदेश में महंगाई से त्राहि-त्राहि मची हुई है ।किसान पूरी तरह परेशान हैं युवा पूरी तरह परेशान हैं। देश और प्रदेश में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है किसान भाइयों का पेट्रोल व डीजल का खर्चा जून व जुलाई माह में सबसे अधिकतम धान की बुवाई में होता है और इन्हीं दिनों में तेल की बेतहाशा वृद्धि बढ़ोतरी का मतलब है कि किसानों की थाली में से रोटी छीनने के जैसा है। आज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी आवाहन पर पूरे प्रदेश में पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध किया जा रहा है। यदि सरकार अभी भी नहीं जागेगी तो कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आएगा और तब तक प्रदर्शन करेगा जब तक पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किए जाते। पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल पर उत्पाद शुल्क में 820» तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क मैं 258» की गई है सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है। प्रदर्शन करने वालों में चेतन अरोरा, प्रभात साहनी, अरुण चैहान, जगदीश पनेरू, मनसूर अली, मेफेयर, विकल्प गुड़िया, अब्दुल कादिर, सुमित्तर भुल्लर, तौकीर अंसारी, लियाकत हुसैन, सचिन नाडिग, एडवोकेट नितिन कौशिक, गौरव रस्तोगी, मुशर्रफ हुसैन, सोनू मेहरा, रवि ढींगरा, रोशनी बेगम, आनंद कुमार, मंसूर अली मंसूरी,अफसर अली, विजय चैधरी, अब्दुल सलीम, एडवोकेट ब्रह्मा सिंह पाल, सुभाष पाल आदि तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।