महिला का पर्स छीनकर भागा युवक दबोचा

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। छिनैती की घटना में रंगे हाथ पकड़े गए युवक को आज जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा जेल रवाना कर दिया गया। जबकि उसके दो अन्य साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं। सरेशाम घटी घटना की बाबत पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला सिंघान निवासी विनीता पत्नी विजय कुमार ने बताया कि गत शनिवार की शाम लगभग 6ः30 बजे वह आवश्यक कार्यवश चीमा चैराहे से होते हुए कहीं जा रही थी इसी दौरान चीमा चैराहे के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारकर उसके हाथ से पर्स छीन लिया और भागने लगे। इस दौरान शोर मचाने पर घटना स्थल के समीप ड्यूटी पर तैनात सीपीयू के जवानों ने बदमाशों में से एक को तत्परता दिखाते दबोच लिया जबकि दो अन्य पुलिस की आंख में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गए। कोतवाली लाकर पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम चकरपुर बाजपुर निवासी राजीव पुत्र सुंदरलाल बताया। पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के कब्जे से छीना गया पर्स बरामद कर लिया जिसमें आधार कार्ड एक पैन व लगभग 200 रूपये थे। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उपरोक्त गांव निवासी आकाश पुत्र रामचंद्र व अभिषेक पुत्र करतार सिंह वारदात को अंजाम देने में उसके साथ थे। पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि फरार आकाश बाजपुर कोतवाली से पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट चुकी है।
उचक्कों ने छीना कीमती मोबाइल
काशीपुर। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद क्षेत्र में छिनैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र के दढ़ियाल रोड पर मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक से स्कूटी सवार उचक्कों ने कीमती मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग गए। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम जोशी का मझरा धीमरखेड़ा निवासी सुनील पुत्र अमर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम वह गांव के ही मनीष कुमार के साथ दवाई लेने शहर की ओर आया था इस दौरान वह दढियाल रोड पर भगवती स्कूल से आगे स्थित पुलिया के पास खड़ा होकर भाई से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था इसी दौरान उधर से होकर गुजर रहे दो स्कूटी सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से कीमती मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.