चोरों ने दुकान से हजारों के कपड़े चुराये

0

चोरों ने दुकान से हजारों के कपड़े चुराये
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कुंडा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ तरीके से घटित हो रही अपराधिक घटनाओं से क्षेत्रवासी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने रात कपड़े की दुकान पर धावा बोलकर हजारों रुपयों का कीमती कपड़ा समेटते हुए नवनियुक्त थानाध्यक्ष विनोद फत्र्याल को जोरदार सलामी दी। पता चला है कि राजेश की हरियावाला चोराहे पर रेडीमेड कपड़े की लकड़ी से बनी दुकान है। रात्रि वह 7 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। आज सुबह जब दुकान पर आया तो दुकान की स्थित देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अज्ञात चोरों ने दुकान को तोड़कर उसमे से लगभग 15 से 20 हजार के कीमती कपडे चोरी कर लिए। मजे की बात है कि चोराहे पर दुकानों की रखवाली के लिए चैकीदार तैनात है। सूत्रों की माने तो कुंडा पुलिस क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को रोकने में फेल हो चुकी है। चूंकि हरियावाला चैराहे से 500 मीटर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की सीमा सटी है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अपराधी कुंडा पुलिस को गच्चा देकर उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर अपराधों को अंजाम देने के बाद बड़े ही आराम से सीमा पार कर जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.