भारत ने आसमान में बढ़ाई मुस्तैदी
चीन की हरकतों पर नजर रखने के लिए टोही विमान तैनात किये
चीन की हरकतों पर नजर रखने के लिए टोही विमान तैनात किये
नई दिल्ली। सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव अभी भी चरम पर है। भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन कभी भी फिर धोखेबाजी कर सकता है, इस लिए चीनी सेना की हर हरकत पर नजर रखने के लिए भारत ने आसमान में तैनाती बढ़ा दी है। नौसेना के पी81 टोही विमान के जरिए आसमान से लगातार नजर रखी जा रही है। इससे पहले भारत ने गुरुवार को चीन से अपनी गतिविधियों को वास्तविक नियंत्रण रेखा के उसके अपने क्षेत्र तक ही सीमित रखने को कहा और पूर्वी लद्दाखकी गलवान घाटी पर चीनी सेना के संप्रभुता के दावे को अमान्य बता कर खारिज कर दिया। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। इस सैन्य टकराव के कारण दोनों देशों के बीच क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए। भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वर्चुअल मीटिंग शाम पांच बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी आमंत्रित दलों के अध्यक्षों से गुरुवार शाम बात की थी।