डम्पर की टक्कर से किसान की मौत

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
केलाखेड़ा। नगर में बीती रात्रि डम्पर ने खेत से स्कूटी पर घर लौट रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गये और किसान बुरी तरह घायल हो गया। घायल को स्थानीय पुलिस व परिजनों के सहयोग से बाजपुर सीएचसी भेजा गया जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दियाा। वहीं दूसरी ओर डम्पर चालक डम्पर को लेकर फरार हो गया। मृतक किसान के शव को पुलिस ने रात में ही पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भिजवाया। जानकारी अनुसार मौहल्ला मुज्जफरनगर निवासी किसान ओमप्रकाश राणा (58 वर्ष) पुत्र जगतराम राणा अपनी स्कूटी से खेत से कृषि कार्य कर रात्रि करीब 10.30बजे अपने घर वापस आ रहे थे तभी केलाखेडा की तरफ से आ रहे अज्ञात डम्पर ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी के परखच्चे उड गये व ओमप्रकाश राणा भी गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु आनन-फानन में बाजपुर सीएचसी ले जाया गया जहा पर डाक्टरो ने परीक्षण के दौरान उन्हे मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश राणा की मृत्यु का समाचार सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उनके घर शोक संवेदनाए व्यक्त करने पहंुचने लगे। मृतक ओमप्रकाश राणा अपने पीछे दो पुत्रों के भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गये। उनके परिवार में कोहराम मचा है।
दशकों से रामलीला से जुड़े थे ओमप्रकाश
केलाखेड़ा। नगर में रामलीला मंचन का शुभारम्भ कराने वाले लोगो में एक नाम स्व.ओमप्रकाश राणा का भी है। युवा अवस्था से ही मंचन व अभिनय में रूचि रखने वाले ओमप्रकाश राणा मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। केलाखेडा नगर में रामलीला मंचन कमेटी में वर्तमान समय में वह संरक्षक के रूप में अपनी सेवांए दे रहे थे। रामलीला मंचन के दौरान दर्जनो पात्रों का अभिनय भी ओप्रकाश राणा ने किया सड़क हादसे में उनके निधन से रामलीला मंचन से जुड़े लोग स्तब्ध रह गये। जिसने सुना वही उनके घर की ओर दौड पड़ा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.