चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरतः ठुकराल

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने लद्दाख गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के मर मिटने वाले वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। विधायक ठुकराल ने कहा कि चीन ने जो दुस्साहस किया है उसकी चीन को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा चीन को कड़ी कार्यवाही कर उसी भाषा में जवाब देने की आवश्यकता है जिस भाषा को वह समझता है। चीन ने भारत के साथ विश्वास घात किया है। दोस्ती के नाम पर विश्वास को तोड़ा है। परंतु भारत के हर नागरिक को सरकार और सेना पर पूर्ण भरोसा है। श्री ठुकराल ने कहा कि पुलवामा के बाद सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और सेना के शौर्य की खातिर ही बालाकोट पर एयर स्ट्राइक हुई थी। यह भारतीय रक्षानीति में बड़े परिवर्तन का प्रतीक था। तय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार जो करेगी, सोच-समझकर करेगी। विधायक ठुकराल ने कहा कि हमें भी देश के जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए चीन द्वारा निर्मित हर वस्तु का पूर्ण बहिष्कार कर चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी एक कड़ा संदेश देने की आवश्यकता है। विधायक ठुकराल ने कहा कि हमें देश के मान सम्मान हेतु शहीद हुए हर सैनिक के परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में एकजुट होकर खड़े होना चाहिए। उनके सर्वाेच्च बलिदान और अदम्य साहस के कारण ही हमें भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.