संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता
काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती लापता हो गयी। उसके परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। पुलिस को दी गयी तहरीर में कविनगर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी बहन गत 23जून को घर से गयी थी। उसके बाद वह लापता हो गयी। उसकी काफी जगह खोजबीन की गयी लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसआई को घेराकाशीपुर।चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने एसएसआई का घेराव कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि गत दिनों ग्राम हल्दुआ साहू जसपुर निवासी 40वर्षीय वर्षा बाठला पत्नी राजकुमार बाठला को पेट में दर्द था। चेकअप कराने पर पता चला कि उन्हें रसौली है। उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित रिछारिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया जिसके चलते उनकी मौत हो गयी और पोस्टमार्टम में भी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते वर्षा की मौत हुई है इसलिए चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाये। घेराव करने वालों में रवि छाबड़ा, सुभाष बठला, जगदीश बठला, परम बठला, विनोद, विक्की, अमित, प्रिंस, सोनू, शिवानी, सोनिया, किरन, रेखा, गीता, गोल्डी आदि थे।