वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (सेना नायक) से अभद्रता में पीएसी दल के नायक पर केस दर्ज
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर/पंतनगर। रूद्रपुर स्थित 46वीं बटालियन के सेना नायक (वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी) सुखबीर सिंह से अभद्रता पर दल नायक (निरीक्षक स्तर के अधिकारी) खजांची लाल पर गाली गलौज करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी पर विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। सुबेदार बलवंत सिंह ने पंतनगर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दल नायक खजांची लाल का स्थानांतरण 31वीं वाहिनी से 46वीं वाहिनी में हुआ है। लेकिन उन्होंने अभी अपनी आमद की रिपोर्ट नहीं दी है। सोमवार को सेना नायक जब अपने कार्यालय से बाहर की ओर आ रहे थे, उसी दौरान वहां पहले से खड़े दल नायक ने अपने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सेना नायक को गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसी बीच वह अपनी वर्दी स्वयं फाड़कर जमीन लोट गए और मुझे मार दिया-मार दिया व बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। जिसकी जानकारी सेना नायक द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। वहीं दूसरी ओर सेना नायक से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। पंतनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 188, 353 व 504 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि मामले की पीएसी के अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ जांच रिपोर्ट आईजी पीएसी को भेज दी है।