आशा कार्यकत्रियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। कोरोना के समय अपने क्षेत्र में एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी कर रिपोर्ट देने के आदेश से नाराज आशा कार्यकत्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर संजीव सरना के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर को ज्ञापन सौंपा और आदेश को वापस लेने की मांग की। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले संस्था की जिलाध्यक्ष ममता पानू की मौजूदगी में ब्लाॅकध्यक्ष माया देवी के नेतृत्व में ब्लाॅक क्षेत्र की दर्जनों आशा कार्यकत्रियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करते हुए कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण के बीच अपने क्षेत्रों में एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी कर रिपोर्ट देने के आदेश का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान न तो उनको कोई सुरक्षा मुहैया कराई गई है और न ही उन्हें किसी प्रकार का प्रशिक्षण ही दिया गया है। आक्रोशित आशा कार्य कत्रियों का कहना था कि विभाग द्वारा उनसे भरपूर काम लिए जाने के बावजूद नाम मात्र का मानदेय दिया जा रहा है जिससे उनके परिवार के सम्मुख पालन-पोषण का भी संकट बन रहा है। उनका कहना था कि कार्य के दौरान अगर कोई आशा कार्यकर्ती गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाती है तो उसको किसी भी प्रकार की कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई जाती है। उनका आरोप था कि फील्ड वर्क के लिए न तो उनको कोई सुरक्षा उपकरण दिए जा रहे हैं और सुरक्षा की परवाह किए बिना अपने क्षेत्रों में एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी कर रोज शाम को रिपोर्ट देने के लिए कहा जा रहा है, जो कि उनकी सामर्थ से बाहर है। संगठन की ब्लाॅक सचिव प्रेमलता कश्यप ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के बढ़ते हुए संगठन के बीच आशा कत्रियों द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसका अभी तक कोई मानदेय भी नहीं दिया गया है। संगठन की जिलाध्यक्ष ममता पानू ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आ“वान पर मांगे पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखेगा और अग्रिम रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस दौरान संगठन के ब्लाॅक कोषाध्यक्ष पूजा रानी, पुष्पा देवी,उषा देवी, गुरबीर कौर, फातिमा, नीलम रानी, सुमित्रा कौर, वंदना देवी, सुरेंद्र कौर, आशा चक्रवर्ती, शकुंतला देवी, मीरा देवी, अपर्णा, आशा देवी, कमला विश्वास, अनीता सिंह, अंजना मंडल, अनुभा अधिकारी, सोनिया हालदार, कुसुमलता, गायत्री, सुमन चतुर्वेदी, काजल मिस्त्री, कंचन रानी, कश्मीर कौर, सोनिया ढाली, शमीम जहां, काजल गोलदार, सुशीला देवी, गीता देवी, जसविंदर कौर, रजनी शर्मा, हेमा बिष्ट, दीपा बोरा, परमजीत कौर, सुंदरी देवी, राजवती, मंजू देवी एवं राजेंद्र कौर सहित तमाम आशा कार्यकर्ती मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.