भाजपा नेता किंदा की हत्या करने आये शूटरों सहित सात गिरफ्तार
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर/बाजपुर। बाजपुर में भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा की हत्या करने आये भाड़े के शूटरों सहित सात लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पंजाब से आये भाड़े के शूटर बाजपुर के एक होटल में हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए रूके हुए थे। पुलिस के मुताबिक दोराहा पुलिस के उपनिरीक्षक भगवान गिरी गोस्वामी को सूचना मिली थी कि बाजपुर में नैनीताल रोड स्थित होटल कहलो में कुछ संदिग्ध लोग बिना अनुमति बाहर से आकर रूके हैं। जिस पर मामले की सूचना बाजपुर कोतवाल को दी गयी। सूचना पर कोतवाल संजय कुमार पाण्डे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां संदिग्ध होटल परिसर में घूमते मिले। जिनमें सुखराज सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब, हाल निवासी निर्मल पंचायती अखाड़ा करनाल के अलावा हरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह नि वासी चजियाकला थाना फतेहगढ़ चूडिया जिला गुरूदासपुर पंजाब, प्रिंसपाल पुत्र निर्मल सिंह निवासी चजियाकला फतेहगढ़ पंजाब और योदबीर सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम गोसल जिमीदार थाना मजिठा जिला अमृतसर पंजाब को हिरासत में लेकर उनसे पंजाब से यहां आने का कारण पूछा तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। जिस पर चारों को दोराहा चैकी ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वे लोग भाजपा नेता बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी कुलविंदर सिंह किंदा की हत्या के लिए यहां पर आये थे। बता दें कुलविंदर सिंह किंदा प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के करीबी भी हैं। उनकी हत्या करने के इरादे से बाजपुर आये आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्हें बिलासपुर जिला रामपुर निवासी हरचरण सिंह ने हत्या करने के लिए यहां भेजा था और इसके लिए पैसों और हथियार की व्यवस्था भी उसी ने की थी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हरचरण सिंह ने उनसे कहा था कि कुलदीप सिंह उर्फ केडी निवासी गुडियामनी बाजपुर की कुलविंदर सिंह किंदा से पुरानी रंजिश चल रही है। इसीलिए हत्या की साजिश रची गयी है। पकड़े गये शूटरों ने बताया कि उनके खाने पीने रहने आदि की व्यवस्था हरचरण सिंह ने ही कराई थी। चारों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बिलासपुर रामपुर के सिहोरा फार्म में हरचरण सिंह के घर पहुंचकर हरचरण और उसके दो साथी हर्षदीप और जगजीत को भी गिरफ्तार कर लिया। वहां पर बिलासपुर से गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्हें मुख्य साजिशकर्ता कुलदीप केडी ने कुलविंदर सिंह किंदा की हत्या करने के लिए तमंचे कारतूस उपलब्ध कराये थे और साथ ही पेशगी के रूप में 50 हजार रूपये भी दिये थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के 5 तमंचे, 15 कारतूस, 23500 की नकदी और दो मोटरसाईकिलें बरामद की गयी हैं। मामले में फरार मुख्य साजिशकर्ता कुलदीप सिंह उर्फ केडी निवासी गुड़ियामनी दोराहा बाजपुर को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में बाजपुर कोतवाल के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश काण्डपाल, उपनिरीक्षक भगवान गिरी गोस्वामी, दिनेश बल्लभ, बसंत प्रसाद, अनिल जोशी, कमाल हसन, कांस्टेबल बबलू गोस्वामी, किशोर कुमार आदि शामिल हैं।