कोरोना वारियर्स के रूप में वाष्र्णेय को किया सम्मानित
कोरोना वारियर्स के रूप में वाष्र्णेय को किया सम्मानित
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी ने आज कलमवीर योद्धा कोरोना वारियर्स के रूप में पत्रकार हिमांशु वाष्र्णेय को सम्मानित किया। कृष्णा लाॅन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मुख्य अतिथि योगेश मिश्रा और एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरांचल दर्पण ने शहर की सभी प्रमुख खबरों को जनता को ई-पेपर के माध्यम के प्रमुखता से पहुंचाया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने कहा कि पत्रकारों के बलबूते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खबरें प्रमुखता से पहुंचती हैं। जिसके लिए पत्रकार हिमांशु वाष्र्णेय ने भी व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया है। कहा कि व्यापारियों के समस्याओं को उजागर करने में वह हमेशा तत्पर रहेंगे। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बेहतर काम करने तथा लोगों तक ताजा खबर पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने का काम मीडिया कर्मियों ने बखूबी निभाया है। इसके लिए मीडिया कर्मी सराहना के पात्र भी हैं। व्यापारियों ने कहा कि मीडिया आगे भी खबरों के प्रति अपना अमूल्य योगदान देती रहेगी और जनता की हर समस्या को उठाकर उसका निराकरण कराने में अहम योगदान देगी। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह गंगोला, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे, प्र्रदेश संगठन मंत्री/आयोजक नवीन पांडे सन्नू, रूपेंद्र नागर, नवीन वर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर छायाकार कमल राजपाल को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान पर विपिन चंद्रा, अंकित साह, योगेश शर्मा, राजेंद्र सिंह बिष्ट बबली, अजय कुमार, संजय सहित तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया गया। व्यापारियों ने कहा कि मीडिया कर्मी के लिए सबसे बड़ा तोहफा उसका सम्मान होता है। इस अवसर पर पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।