चोरी के माल सहित दो गिरफ्तार किये
चोरी के माल सहित दो गिरफ्तार किये
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया। थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि 10 जून की रात ट्रांजिट कैंप निवासी नूर हसन के घर से 5 हजार की नकदी,मोबाइल और चांदी के जेवरात चोरी हो गये थे। नूर हसन की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुयी थी। सोमवार सुबह मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल ढाल के पास दो संदिग्ध युवक खड़े है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुये पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस को देख वहां खड़े दोनो युवक भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दो युवकों को पीछा कर पकड़ लिया। दोनों को थाने ले जाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने नूर हसन के घर से की चोरी की घटना को कबूल किया। दोनों के पास से 1500 रुपए, मोबाइल और चांदी के जेवरात बरामद किये गये। पूछताछ में दोनो ने अपना नाम पता ट्रांजिट कैंप क्षेत्र शिमला बहादुर निवासी राजेश उर्फ झूलन पुत्र नारायण दास और ट्रांजिट कैंप निवासी दुर्गेश निषाद उर्फ घाटी पुत्र मुरलीधर बताया। उन्होंने बताया कि दोनो के खिलाफ कार्रवाई की गई और जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मेडिकल कराने के बाद जेल भेजे जायेंगे। चोरों को पकड़ने वाली टीम में एसआई अर्जुन गिरी,राकेश खेतवाल, कल्याण सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।