वन विभाग हमला करने वाले तस्कर गिरफ्तार
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
नानकमत्ता। वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले लकड़ी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम ज्ञानपुर गोड़ी निवासी राम बहादुर पुत्र रामनारायण, राकेश ऊर्फ बबलू रामबहादुर दक्षिणी जोलाशाल क्षेत्र के रेंजर विजय चंद्र भट्ट वन दरोगा राम सिंह खोलिया, रघुवर दास मनौला, और वन चालक परमजीत सिंह के साथ दक्षिणी जौलाशाल में गश्त कर रहे थे । इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नानक सागर पार के गांव ज्ञानपुर गोडी में साल के पेड़ काटे जा रहे हैं, जब तक रेंजर टीम के साथ वहां पहुंचे तब तक लकड़ी तस्कर राजबहादुर और उसका पुत्र राकेश और बबलू साल का एक पेड़ काट चुके थे। वन विभाग की टीम ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो लकडी तस्कर पिता पुत्र ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया, शोर की आवाज सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। तस्करों ने लाठी-डंडों से वन विभाग की टीम पर वार कर दिया। साथ ही सरकारी निजी शस्त्र छीनने का प्रयास किया। रेंजर ने हमले की सूचना उच्च अधिकारी रेंज कार्यालय के साथ थाना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तब तक लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक बिना नंबर का ट्रैक्टर, साल के दो कटे हुए लट्टे और लकड़ी काटने वाली आरी एवं कुल्हाड़ी भी कब्जे में ली। घायल रेंजर ने थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ने पीड़िता की तहरीर पर धारा 186, 353, 332, 333, 504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी पिता एवं पुत्र को दबिश देकर घर से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया।