कोरोना पाॅजिटिव ने छिपाई अपनी रिपोर्ट, मुकदमा दर्ज
कोरोना पाॅजिटिव ने छिपाई अपनी रिपोर्ट, मुकदमा दर्ज
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से आए एक व्यक्ति के खिलाफ कोरोना वायरस फैलाने के जुर्म में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया हैं। इस व्यक्ति पर पुलिस ने अपनी कोरोना रिपोर्ट छुपाने का आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक सरकारी अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅक्टर प्रशांत कौशिक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 11 जून को दीपक रावत लखनपुर निवासी अपने परिवार सहित रामनगर पहुंचा था जिसे क्वारंटीन में रखा गया था लेकिन बाद में पता चला कि दीपक ने रामनगर आने से पहले दिल्ली की एक निजी लैब में अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी उसके बाद दीपक अपने परिवार को साथ लेकर रामनगर आ गया लेकिन उसने अपनी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव होने की छुपाई रखी। ऐसा करके उसने अपने परिवार और समाज को खतरे में डालने का काम किया। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि लखनपुर निवासी दीपक रावत पुत्र रामचंद्र के खिलाफ धारा 307, 201,188, 269, 270 आईपीसी व 51(ब) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है।