24 वर्षीय युवक की गला घोटकर की गई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
-भुट्टे एवं पोल्ट्री फार्म से मुर्गियां चोरी करने की आदत से गई गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू की जान - एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दिया 2500 रुपए का इनाम
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। आये दिन खेत में लगे भुट्टे एवं पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों को चोरी करने की आदत के चलते युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। गदरपुर पुलिस ने एसओजी की मदद से बीती 10 जून को युवक की गला घोंटकर की गई हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार को थाना कार्यालय में एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि ग्राम कलकत्ता निवासी 24 वर्षीय गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू बीती 8 जून की सुबह 5ः00 बजे घर से गया था जो देर शाम तक वापस नहीं लौटा जिस पर चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिस पर परिजनों द्वारा 9 जून को गदरपुर पुलिस को तहरीर सौंप कर खोजबीन की गुहार लगाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को मामले की तत्परता से जांच कर गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू की खोजबीन के लिए दिशा निर्देश दिए थे। 10 जून को गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू का शव सड़ी गली अवस्था में जंगल के किनारे खेतों में मिला जिसके पैर बंधे हुए थे। परिजनों द्वारा गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन की गई जिसमें पता चला कि ग्राम अब्दुल्ला नगर में रहने वाले श्याम चंद पुत्र झंडा राम ने अपने खेत में पोल्ट्री फार्म खोला हुआ था जहां उन्नत प्रजाति की मक्का भी बोई हुई थी। श्यामचंद के खेत से अक्सर मुर्गी और मक्का की चोरी हो रही थी जिस पर उनके द्वारा कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी। बीती 8 जून को जब गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू नशे की हालत में खेत में पहुंचा और उसने भुट्टे तोड़ने शुरू किए तो वहां मौजूद श्यामचंद ने उसको धर दबोच लिया जिससे बचने की गरज से गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू की श्यामचंद के साथ गुत्थम गुत्था हो गई। इस दरमियान आए दिन भुट्टे एवं पोल्ट्री फार्म से मुर्गियां चोरी होने से गुस्साए श्यामचंद ने आवेश में आकर गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू का गला दबा दिया जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू की मौत से घबराए श्यामचंद ने अपने भतीजे मनजीत कंबोज पुत्र मिलक राज को मौके पर बुलाया और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू के पैर बांधकर उसके शव को खींच कर जंगल के किनारे बरीत कुमार पुत्र भगवान चंद्र के खेतों की तरफ फेंक दिया। और जिस त्रिपाल में गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डूडू को लेकर आए थे उसको भी जला कर साक्ष्य मिटानेे का प्रयास किया। मामले की तहकीकात कर रहे थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने पुलिस और एसओजी की मदद से घटना से जुड़े बिंदुओं की बारीकी से जांच कर श्यामचंद और मनजीत कंबोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला शीशे की तरह साफ होता चला गया। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक गुरनाम सिंह उर्फ गुड्डू का आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त त्रिपाल की जली हुई राख को भी बरामद किया। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपए का नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की। हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, सकेनिया पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, ललित बिष्ट, सिपाही तारा दत्त पंत के अलावा एसओजी के सिपाही कैलाश और अमरीश कुमार शामिल थे।