वरिष्ठ पत्रकार दानिशन खान का निधन, शोक की लहर
वरिष्ठ पत्रकार दानिशन खान का निधन, शोक की लहर
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
हल्द्वानी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष मो. दानिश खान का आज हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, हरिमोहन अरोरा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही युवा पत्रकार के निधन से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिसने भी यह मनहूस खबर सुनी दंग रह गया। इसके बाद सभी लोग उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकारों ने इस अवसर पर एक शोकसभा की। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड श्रमजीवी यूनियन के जिलाध्यक्ष विपिन चंद्रा, नगर अध्यक्ष अनुज सक्सेना, उत्तरांचल दर्पण के पत्रकार हिमांशु वाष्र्णेय, सौरभ बजाज, देवेंद्र मेहरा व पंकज सुयाल, हसीन अहमद, अंकित साह सहित पत्रकार मौजूद रहे। अपने शोक संदेश में कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। कांग्रेसी नेता दीपक बल्यूटिया, नगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, कांग्रेसी नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी भी उनके आवास पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। सपा के शुऐब अहमद ने कहा कि युवा साथी ने अल्पसमय में ही पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य किया उनके निधन से पत्रकारिता जगत को भारी क्षति पहुंची है। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी एक शोकसभा कर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल, इंद्र कुमार भूटियानी, पंकज बोहरा, जसपाल मालदार, जसपाल कोहली, राजेश पुरी, मुकेश खन्ना, दर्शन सिंह खेतवाल, हाजी नफीस आदि थे। रूद्रपुर-हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान के आकस्मिक निधन पर रूद्रपुर प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्र(ांजलि दी है। क्लब के अध्यक्ष केवल कृष्ण बतरा, महामंत्री परमपाल सुखीजा, जगदीश चन्द्र, चेतन बत्रा, मुकेश गुप्ता, विजय आहूजा सहित तमाम लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।