होम क्वारंटीन का नोटिस तो चस्पा है लेकिन परिवार गायब
फोटो-क्वारंटीन
होम क्वारंटीन का नोटिस तो चस्पा है लेकिन परिवार गायब
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र के एक मकान पर होम क्वारंटीन की नोटिस तो चस्पा है लेकिन परिवार का दूर -दूर तक कोई पता नहीं। मकान में ताला जड़े होने के कारण तरह तरह के कयास लगाये जा रहे है। महामारी के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र के ढकिया गुलाबो रोड स्थित छीना फार्म निवासी जन सेवा केंद्र चलाने वाले अनिल नामक व्यक्ति के मकान पर क्वारंटाइन की नोटिस चस्पा कर दी । बताया जा रहा है कि अनिल अपने परिवार के साथ लगभग 5 दिन पूर्व पैतृक गांव उत्तर प्रदेश गया था। मोहल्ले में चर्चा है कि वह बुधवार को वापस काशीपुर लौटा लेकिन बाॅर्डर पर चेकिंग के दौरान जब पकड़ा गया तो अस्पताल में जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके पूरे परिवार को होम कोरेंटिन करते हुए मकान पर नोटिस चस्पा कर दी लेकिन बुधवार की सुबह परिवार घर में तालाबंद कर एक बार फिर से फिर से लापता हो गया। इस बारे में जब कोरोना के नोडल अधिकारी डाॅ नोडल अधिकारी डाॅ अमरजीत सिंह को जानकारी दी गई तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन करने की बात कहते हुए खुद का पल्ला झाड़ लिया। हालांकि फोन द्वारा इस मामले की जानकारी एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी के अलावा टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में तैनात दारोगा जावेद मलिक को भी दी गई लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस अथवा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है।
यूपी से जारी है लोगों का आवागमन
काशीपुर। ढकिया गुलाबो रोड पर छीना फार्म के आस पास दर्जनों ऐसे परिवार है जो तहसील ठाकुरद्वारा अथवा जनपद बिजनौर से यहां आकर मकान बना लिया। लाॅकडाउन में इन परिवारों का लगातार पैतृक गांव आवागमन बना रहा। यह अलग बात है कि पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है लेकिन यदि कभी क्षेत्र में संक्रमण फैला तो अधिकांश दारोमदार इन्हीं लोगों पर होगा। आज भी राज्य से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांव के लोग नियम कायदों को दरकिनार कर खुफिया रास्तों से लगातार आवागमन बनाए हुए है। पूरे लाॅकडाउन में ठाकुरद्वारा तहसील के दर्जनों दूधिया काशीपुर के आबादी वाले मोहल्लों में दूध बांटते रहे कानून उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाया।