दिनेशपुर मटकोटा मार्ग के लिए 75 लाख स्वीकृत

0

दिनेशपुर मटकोटा मार्ग के लिए 75 लाख की स्वीकृत
रूद्रपुर/गूलरभोज। खस्ताहाल दिनेशपुर कालीनगर मटकोटा मार्ग की हालत जल्द सुधरने जा रही है। शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अरविंद पाण्डे के प्रयासों से शासन ने इस सड़क की मरम्मत के लिए 75 लाख रूपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। पन्द्रह दिन में इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो जायेगा। गौरतलब है कि मटकोटा मोड़ से कालीनगर होते हुए दिनेशपुर तक जाने वाले मार्ग की हालत काफी स मय से जर्जर हो चुकी है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढों के कारण आये दिन हादसे हो रहे थे।  सड़़क की खस्ता हालत से हो रही दिक्कतों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे ने क्षेत्रवासियों की दिक्कतों को देखते हुए इस सड़क की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की थी। मुख्यमंत्री ने इस मार्ग की मरम्मत के लिए सै(ांतिक अनुमति प्रदान कर दी है। बताया गया है कि  सड़क की मरम्मत के लिए 75 लाख का बजट स्वीकृत हो गया है। 15 दिन के अंदर सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो जायेगा। अरविंद पाण्डे के प्रयासों से जनहित के इस कार्य की स्वीकृति मिलने पर भाजपा  कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। भाजपा दिनेशपुर मण्डल के अध्यक्ष अनादि रंजन मण्डल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में कहा गया कि कांग्रेस शासन काल में सिडकुल द्वारा निर्मत क्षेत्र की विभिन्न ग्रामों को जिलाा मुख्यालय से जोड़ने वाली दिनेशपुर कालीनगर मटकोटा मोड तक की हालत खराब हो चुकी है सड़क पर आये दिन हादसे होते हैं। अनादिरंजन मण्डल ने कहा कि सड़क की मरम्मत की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों की बड़ी मुराद पूरी होने जा रही है। अनादि रंजन के साथ ही हिमांशु सरकार, राजेश गुम्बर, रमेश कोश्यारी, तरूणा दुबे, गुरमेल, सुकोमल मण्डल, रविन्द्र मण्डल, मनोहर प्रकाश, राजेश गुम्बर आदि ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.