आतंकियों से मुठभेड़ में कुमांऊ का लाल शहीद

0

आतंकियों से मुठभेड़ में कुमांऊ का लाल शहीद
नैनीताल(उत्तरांचल दर्पण संववाददाता)। सीमापार से हो रही फायरिंग और आतंकी घुसपैठ के दौराना आतंकियों से लोहा लेते हुए कुमांऊ का एक लाल शहीद हो गया। भारतीय सेना पिछले एक सप्ताह में 10 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर चुकी है लेकिन, इस दौरान भारतीय सेना ने भी अपने जवानों को खो दिया। नैनीताल जिले के ओखलकाण्डा ब्लाक में रहने यमुना प्रसाद पनेरू कूपवाड़ा में पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शहीद पनेरू कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। परिवार को जवान के शहादत की खबर गुरूवार देर रात को दी गई। परिवार दुखों को पहाड़ टूट पड़ा। उनकी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। जवान की शहादत से पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। 39 शहीद यमुना प्रसाद पनेरूवर्ष 2000 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने आठ साल पहले विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया था। उस दौरान उन्होंने अपने 6 सदस्यीय दल के साथ कर्नल राणा के नेतृत्व में एवरेस्ट फतह किया था। आज उनके निधन का समाचारमिलते ही उनके निवास पर शोक व्यक्त करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा सहित तमाम लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद के परिजनों को सांत्वना दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.