कोरोना से एक और मौत
कोरोना से एक और मौत
ऋषिकेश। उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमिक की मौत की खबर है। ये प्रदेश में 14वीं मौत हैं। हालाकिं मरीजों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। इस खबर की पुष्टि ऋषिकेश एम्स के कोविड नोडल अधिकारी डा.मधुर उनियाल ने की है। उन्होंने बताया कि संस्थान में भर्ती दादूपुर, नजीबाबाद डिस्ट्रिक्ट बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 48 वर्षीय कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति की बुधवार सुबह मौत हो गई।जानकारी दी कि मृतक व्यक्ति बीती 7 जून को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था जिसे अत्यधिक सांस लेने में दिक्कत हो रही है। एम्स पहुंचे व्यक्ति को तुरंत स्टाफ द्वारा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया। जिसकी रिपोर्ट बीते सोमवार को पाॅजिटिव आई थी। यह व्यक्ति भर्ती वाले दिन से ही वेंटिलेटर पर कोविड वार्ड में भर्ती था। वहीं चिकित्सकों के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति को निमोनिया के साथ साथ सांस लेने में अत्यधिक दिक्कत थी।
युवक ने घर का पता दिया था गलत रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड निवासी एक और युवक की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। उस युवक के घर की जानकारी अभी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को नहीं मिल पाई है। युवक ने टेस्ट के दौरान, जो मोबाइल नंबर दिया था वह भी बंद है। साथ ही पता भी गलत है, जिससे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। फिलहाल, पुलिस की टीम युवक को तलाश रही है।