बाघिन के हमले से वन कर्मी घायल
बाघिन के हमले से वन कर्मी घायल
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर। काॅर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज में गश्त के दौरान एक वन कर्मी पर बाघिन ने हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल वन कर्मी को उपचार के लिए नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है । काॅर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के रेंजर राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हाथी गणना का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर रेंज में वन दरोगा नवीन चंद्र पपनै के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उक्त वन दरोगा के साथ आॅपरेशन लाॅर्ड श्रमिक जगदीश पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बरहेनी थाना बाजपुर मौजूद था । गश्त के दौरान चोरपानी बीट के अंतर्गत कंपार्टमेंट नंबर 11 फूल ताल ब्लाॅक में अचानक बाघिन ने जगदीश पर हमला बोलते हुए उसे घायल कर दिया। साथी कर्मचारियों द्वारा शोर मचाने के बाद बाघिन लहूलुहान हालत में जगदीश को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गई। घायल कर्मचारी को नगर के प्राइवेट अस्पताल बृजेश हाॅस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बाघिन ने कर्मचारी के मुंह पर पंजे से हमला बोलते हुए कई गहरे घाव किए हैं। रेंजर ने बताया कि इलाके में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।