होटल,रेस्टोरेंट और मंदिरों के लिये गाइड लाईन जारी

रूद्रपुर में खुले मंदिर, हल्द्वानी में भी खुलेंगे होटल,रेस्टोरेंट और माॅल

0

होटल,रेस्टोरेंट और मंदिरों के लिये गाइड लाईन जारी
-उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो-
देहरादून/हल्द्वानी/ रूद्रपुर। केन्द्र सरकार द्वारा अनलाॅक-1 में होटल, रेस्टोरेंट और मंदिरों को खोलने के लिये गाइडलाइन जारी करने के बाद अब प्रदेश सरकार ने भी इस सम्बंध में आवश्यक गाइडलाइन जारी कर दी हैं। अब प्रदेश में मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मंदिर खोले जा सकेंगे। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन और देहरादून के नगर निगम इलाकों में अभी मंदिरों को नही खोला जा सकेंगा। बाहरी तीर्थ यात्रियों के लिये भी अभी प्रदेश में यात्रा करने पर रोक लगी है। गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी मंदिर कमेटियों, ट्रस्ट समेत तमाम मंदिर प्रबंधकों से वार्ता कर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर सकेंगे। चार धाम यात्रा के लिये भी चार धाम देव स्थानम बोर्ड के साथ चर्चा के बाद प्रतिबंधों के साथ यात्रा खोली जाएगी। उत्तराखंड के बाहर के तीर्थ यात्रियों को अभी मंदिर में दर्शनों की अनुमति नहीं होगी। हल्द्वानी- केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अब नैनीताल जिले में भी होटल,रेस्टोरेंट और माॅल खोले जाएंगे। नैनीताल जिला प्रशासन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं कि केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक ही नैनीताल जिले में भी होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माॅल और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे।सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग सहित केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। रूद्रपुर। होटल,रेस्टोरेंट और माॅल को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद ऊधमंिसहनगर में भी होटल,रेस्टोरेंट,माॅल और मन्दिर खुलने शुरू हो गये। आज प्रातः से ही होटल ,रेस्टोरेंट और माॅल प्रबन्धकों द्वारा अपने प्रतिष्ठान खोलकर साफ सफाई करनी शुरू कर दी है। तो वही नगर का प्राचीन और विशाल श्री लक्ष्मी नारायण पांच मन्दिर को भी भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया गया।इसके लिये मन्दिर कमेटी द्वारा व्यापक दिशा निर्देश बनाये गये है। दर्शनके दौरान पूरी तरह से सामाजिक दूरी के नियम का पालन करवाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.