ससुरालियों की प्रताड़ना से त्रस्त विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर
ससुरालियों की प्रताड़ना से त्रस्त विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। ससुराल वालों की प्रताड़ना से क्षुब्ध विवाहिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।।प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम लखनऊ निवासी तबस्सुम अंसारी ने पुलिस को सौंपी पत्र में बताया कि वर्ष 2014 में उसका निकाह ग्राम लखनऊ निवासी अब्दुल खालिक के साथ हुआ था जिसमें परिवार वालों द्वारा अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया गया था लेकिन उसके ससुराल वाले आए दिन कम दहेज लाने का ताना देकर दो लाख रुपए की मांग करते हुए उसके साथ अक्सर गाली गलौज और मारपीट करते चले आ रहे हैं। तबस्सुम अंसारी का आरोप है कि रमजान के दौरान उसके ससुराल वालों ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जान से मारने का भी प्रयास किया जिस के संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई थी लेकिन ग्राम सभा के गणमान्य लोगों के समझाने बुझाने पर मामले को सुलझा दिया गया था, लेकिन बीती 6 जून की रात्रि करीब 7ः00 बजे जब अपने बेटे अरहम के साथ घर में अकेली बैठी थी तब उसके ससुर सिराजुद्दीन, सास मेहरून्निसा, चचिया ससुर नसीरुद्दीन, चाची जेनब एवं जेठ अब्दुल रहमान घर आए और धमकाते हुए कहने लगे कि अगर इस घर में रहना है तो अपने रिश्तेदारों से हमारे खिलाफ मनरेगा में फर्जीवाड़े की शिकायत को वापस करवा दें, वरना तुझे तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया जाएगा। रविवार को थाने पहुंची तबस्सुम अंसारी ने थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को प्रार्थना पत्र सौंप कर अपने जान- माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।