विधायक शुक्ला ने ली ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक
रूके हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश
विधायक शुक्ला ने ली ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधायक निधि के रुके निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूरा करने को निर्देशित किया। कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन में समस्त विभागीय कार्रवाई के रुक जाने के कारण विकास कार्य ठप हो गए थे। लाॅक डाउन में छूट मिलने के बाद विधायक राजेश शुक्ला ने अपनी विधायक निधि के कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ए0के0 गुप्ता, ए0इ0 संजय भारती व जे0 ई0 आर एस गुररानी को आवास पर बुलाकर बैठक की और उन्हें विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विधायक निधि से निर्माण कार्य को अति शीघ्र शुरू कराकर पूर्ण कराने को निर्देशित किया। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने सभी विधायकों की विधायक निधि से दो करोड़ रुपए की कटौती की है। विधायक निधि वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 तीनों वर्षों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं रुके हुए निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराने को निर्देशित किया। विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोनावायरस से मजबूती से मुकाबला कर रही है सरकार को सभी जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं। कोरोना महामारी में जनता की सुरक्षा के साथ ही विकास कार्यों का होना जरूरी है।