14 लोगों के खिलाफ लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज
14 लोगों के खिलाफ लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
गदरपुर। कोरोनावायरस जैसी महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा शाम 7ः00 बजे के बाद घरों से बाहर निकल कर घूमने वाले लोगों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 14 लोगों के खिलाफ लाॅक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते शनिवार को थाना जसविंदर सिंह के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मुख्य बाजार, सकैनिया रोड और गूलरभोज रोड पर शाम 7ः00 बजे के बाद घूमने वाले 14 लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां पुलिस द्वारा उनके खिलाफ लाॅक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदर जीत सिंह के दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा बीते 3 दिनों से लगातार कोरोना वायरस जैसी महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच शाम 7ः00 बजे के बाद बेपरवाह होकर इधर उधर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता अपने सभी आवश्यक कार्य सुबह 7ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक पूर्ण कर ले उसके बाद शाम 7ः00 बजे से सुबह 7ः00 बजे तक उनका घर से बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा में लगे वाहन एवं पास की सुविधा वाले वाले वाहनों को ही आवागमन हेतु अनुमति दी गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगदीश चंद तिवारी, शंकर सिंह रावत, सिपाही विनोद कुमार विवेक कुमार कमलेश नेगी, एसपीओ रवि पासवान, विजेंद्र सक्सेना अजीत शर्मा, अमन कालरा, शाहनूर अली, दयाल मंडल, शुभम आर्य, राकेश कुमार एवं मनप्रीत सिंह आदि साथ थे।