इस बार कैंचीधााम में नहीं होगा वार्षिक मेला
इस बार कैंचीधााम में नहीं होगा वार्षिक मेला
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ कैंचीधाम में इस बार 15 जून को होने वाला वार्षिक मेला कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। बता दें 15 जून को हर साल यहां महोत्सव का आयोजन किया जाता है,जिसमें बाबा नीब करोरी के आश्रम का प्रसाद ग्रहण करने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दिन यहां श्रद्धालुओं को मालपुए का प्रसाद वितरित किया जाता है। 56 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है जब मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजन नहीं होगा। मंदिर ट्रस्ट और स्थानीय प्रशासन सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है। वैसे तो यहां दर्शन करने के लिए सालभर श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है, लेकिन 15 जून को स्थापना दिवस पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा है। मंदिर के ट्रस्टियों ने बाबा नीब करौरी के भक्तों से संयम बनाने की अपील की है और संकट के इस दौर में घरों में रहकर बाबा का स्मरण करने को कहा है। बाबा नीब करौरी 1962 में कैंची आए थे और 15 जून 1964 को हनुमान मंदिर की स्थापना की थी। तब से हर वर्ष 15 जून को यहा मेला लगाया जाता है। इस मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते रहे हैं लेकिन इस बार मेला नहीं लगने से बाबा के भक्तों में काफी निराशा है। कैंची धाम मंदिर के प्रबंधक विनोद कुमार जोशी ने बताया कि लाॅकडाउन में मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है। हालांकि मंदिर प्रबंधन नियमों पालन करते हुए मंदिर में सुबह व शाम की आरती कर रही है।