रामनगर में 27 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा बस पोर्टः बिष्ट
रामनगर में 27 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा बस पोर्टः बिष्ट
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर। नगर की वर्षाे पुरानी रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। सरकार ने रामनगर में 27 करोड़ की लागत से बस पोर्ट बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। शुक्रवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि रामनगर शहर की वर्षों पुरानी मांग रोडवेज की स्थापना अब पूरी होगी। उन्होंने कहा कि रामनगर में बस पोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह बस पोर्ट 27 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा तथा राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही दो करोड़ रुपए की धनराशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि रामनगर कुमाऊं व गढ़वाल का प्रवेश द्वार होने के साथ ही पर्यटन के रूप में भी विख्यात है। ऐसे में यहां पर रोडवेज डिपो के निर्माण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन व धरना प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रोडवेज निर्माण को लेकर जमीन ट्रांसफर को लेकर कुछ दिक्कत हो रही थी जो अब दूर हो गई है। विधायक बिष्ट ने बताया कि बस पोर्ट के निर्माण को लेकर टेंडर हो चुके हैं जो जून माह में खोले जाएंगे। इसके उपरांत निर्माण कंपनी को 12 महीने का समय दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का भी विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही विधायक बिष्ट कहा कि कोसी नदी में खनन निकासी का कार्य 31 मई को बंद हो गया था लेकिन इस बार कोसी नदी में पानी कम होने व लाॅक डाउन के कारण खनन से जुड़े कारोबारियों के अलावा इस कार्य में जुटे श्रमिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा खनन निकासी ना होने के कारण इससे जुड़े कई लोगो के आगे रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय वन मंत्री को अवगत कराते हुए खनन निकासी की तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी जिस पर सरकार ने प्रदेश की सभी नदियों में खनन निकासी का कार्य 30 जून तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ शहर का विकास किया जाएगा। इससे दौरान सरकार द्वारा कोसी नदी में खनन निकासी कार्य बढ़ाए जाने की घोषणा पर खनन कारोबारियों ने विधायक का स्वागत करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष भगीरथ लाल चैधरी, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल ,नरेंद्र शर्मा ,बलदेव रावत, ब्रह्मदेव झा,मनीष अग्रवाल,मदन जोशी ,मनमोहन बिष्ट ,नदीम अख्तर ,हरीश दफौटी, प्रकाश थापा सहित कई लोग मौजूद रहे।