विषपान से युवक की मौत एक सप्ताह बाद होनी थी युवक की शादी
विषपान से युवक की मौत एक सप्ताह बाद होनी थी युवक की शादी
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
नानकमत्ता। अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हो गई, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार घास काटने जा रही महिलाओं ने नानक सागर जलाशय की झाड़ियों में एक युवक का शव दिखाई दिया,शव देखते ही उनके होश उड़ गए आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए, थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बाहर निकाला, आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त मुर कुड़िया हैडाखान काठगोदाम के रूप में हुई, मृतक ग्राम पचपेड़ा नानकमत्ता मे अपनी बुआ के यहाँ रहकर सिडकुल में नौकरी करता था, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि मुझे करोना वारिस नहीं है, मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं, मेरी खबर मीडिया में मत प्रकाशित करना, और मेरा अंतिम संस्कार कर देना, मृतक के पास जहरीले पदार्थ की पुड़िया और एक बोतल बरामद हुई, मृतक ने जींस की पैंट और शर्ट पहन रखी थी, मृतक की 12 जून को शादी होनी थी, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने घटना की सूचना परिजनो को दे दी है, समाचार लिखे जाने तक परिजन मौके पर नहीं पहुंचे।