पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की भट्टियां

0

पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की भट्टियां
गदरपुर। क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब के निर्माण में लगे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस क्रम में पुलिस ने गुरुवार एवं शुक्रवार को दो अलग- अलग स्थानों पर छापा मारकर अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब एवं उपकरणों को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर थाने के उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते गुरुवार को ग्राम मजरा पनचक्की बुक्साड़ में ठंडी नदी के किनारे अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण कर रहे ग्राम सुखशांतिनगर निवासी दलबीर सिंह को मौके से 30 लीटर अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की, जबकि उसका सहयोगी मक्खन सिंह भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा मौके से सैकड़ों लीडर लहंगो भी नष्ट किया और दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, एक अन्य मामले में शुक्रवार को उप निरीक्षक जगदीश चंद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्कूल के पास बहने वाली नदी के किनारे छापा मारकर अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण कर रहे संजू पुत्र गुरदीप सिंह एवं बलदेव सिंह उर्फ देबू के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण सहित 10 लीटर अवैध कच्ची शराब को भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की। छापामार अभियान चलाने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी, सिपाही विनोद कुमार, तारा दत्त कापड़ी, कमलेश नेगी, विवेक कुमार एवं होमगार्ड दीपक शर्मा आदि साथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.