कैबिनेट मंत्री महाराज की मुश्किलें बढ़ी, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

0

कैबिनेट मंत्री महाराज की मुश्किलें बढ़ी, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
उत्तरांचल दर्पण सहयोगी
नैनीताल। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हाईकोर्ट ने महाराज को क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन मामले में नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश जारी किया है। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मंत्री के साथ ही राज्य सरकार डीएम व एसएसपी देहरादून को भी नोटिस जारी कर तीन हफ्तों में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट पूछा कि जब आम लोगों पर आइपीसी की धारा 188,307 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा किया जा रहा है तो इनको क्यों बचाया जा रहा है। यह भी कहा कि कहीं संवैधानिक पद पर होने के चलते तो सरकार इनको नहीं बचना चाहती है। दरअसल, 20 मई को मंत्री सतपाल महाराज के घर पर सभी लोगों को होम क्वारंटीन का नोटिस चस्पा किया था, जिसकी अवधि तीन जून तक थी। मगर इसके बाद महाराज ने बिना किसी को क्वारन्टीन की जानकारी के 21 मई को कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया तो 25 से 27 मई तक अपनी विधानसभा में भ्रमण करते रहे। लौटने के बाद महाराज ने 29 को दूसरी कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया तो इसके बाद परिवार के लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिनको एम्स ऋषिकेश में भर्ती करना पड़ा। कैबिनेट मन्त्री के परिवार में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कई अधिकारियों और मंत्रियों को भी क्वारंटीन होना पड़ा। इस मामले में देहरादून के उमेश कुमार ने जनहित याचिका दाखिल कर मंत्री पर भी एफआइआर दर्ज करने की मांग। याचिका में कहा गया है कि जब आम नागरिकों पर क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं तो महाराज पर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि बीते दिनों सतपाल महाराज की पत्नी अमृता कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। वहीं इसके बाद उनके पूरे परिवार का सैंपल लिया गया जिसमे बेटे बहुएं समेत खुद सतपाल महाराज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। वहीं इससेे पहले उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही कैबिनेट बैठक में भी वो शामिल हुए जिसमे सीएम समेत तमाम मंत्री मौजूद थे। सीएम समेत तमाम मंत्री सेल्फ क्वारंटीन हुए और सतपाल महाराज समेत उनके पूरे कोरोना पाॅजिटिव परिवार को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.