सरकार के राजस्व में सेंधमारी कर रहे खनन माफिया
विधायक धरने पर, जताई सख्त नाराजगी
सरकार के राजस्व में सेंधमारी कर रहे खनन माफिया
जसपुर(उद संवाददाता)। क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध खनन का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से चल रहे इस कारोबार में खनन माफिया सरकार के राजस्व को माहवार लाखों का चूना लगा रहे है। कई बार शिकायतों के बाद भी अधिकारी कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति ही करते नजर आते है। ताजा मामला जसपुर क्षेत्र का है जहां मिट्टी के खनन की अनुमती लेकर निर्धारित क्षमता से अधिक का खुदान कर सरकारी राजस्व में जमकर चूना लगाया है, वहीं इस अवैध खनन पर स्थानीय कंाग्रेस विधायक आदेश चैहान ने मौके पर धरना देते हुए अधिकारियों से अवैध खनन पर कार्यवाही की मांग की। जसपुर क्षेत्र में लगातार अवैध खनन का कारोबार हो रहा है। बताते चलें कि कारोबारी प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए अनुमति तो लेते है मगर निर्धारित क्षमता से अधिक का खुदान कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान भी पहुंचाते है। किशनपुर में 1000 घन मीटर के उठान की अनुमती ली गयी थी लेकिन माफियाओं ने नियमों को ताक पर रखकर मिली भगत से 3000 घन मीटर से भी अधिक का उठान कर सरकारी खजाने का नुकसान किया है। जबकि कोर्ट के आदेशों की भी यहां जमकर धज्जियां उडाई गयी है। अवैध खनन के इस कारोबार में सरकारी जीओ के अनुसार नदी से 200 मीटर तक कोई भी खनन कार्य नहीं होना चाहिए लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि नियमों को ताक पर रख कर अवैध खनन के कारोबार से जमकर लाभ उठा रहे है। एसडीएम द्वारा लगातार ही इन शिकायतों को नजर अंदाज कर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। जिससे खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन के कारोबार को करते जा रहे है। वहीं जसपुर विधायक से जब स्थानीय लोगों ने शिकायत की तो मौके पर विधायक ने पहुंच कर अवैध खनन क्षेत्र का जायजा लिया। एसडीएम को मौके पर बुलाया गया तो उन्होने नपत कराने का आदेश देते हुए एक जेसीबी व दो डम्पर सीज करने के निर्देश भी स्थानीय पुलिस को दिये। लेकिन जानकारों की माने तो अवैध खनन के इस कारोबार में नीचे से लेकर ऊपर तक अधिकारी चांदी काट रहे हैं।