लाखों की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर दबोचा

लंबे समय से इस काले धंधे में लिप्त था, पूर्व में भी जा चुका है जेल

0

लाखों की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर दबोचा
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 37. 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। इसके साथ ही 315 बोर अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस, 11930 की नगदी, घटना के प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर बाइक, 2 मोबाइल फोन भी बरामद किये, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व 3/ 25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर, न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया। हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 2500 एवं अपर पुलिस अधीक्षक 1500 रुपए की नगद पुरस्कार की घोषणा की। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बुधवार की शाम 8 बजे चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक में युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने नानक सागर बैराज के समीप घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा और हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास 37.20 ग्राम अवैध स्मैक, 315 का तमंचा व दो जिंदा कारतूस,स्मैक बेचकर अर्जित किए गए 11930 रूपेय नकदी, बिना नंबर की पल्सर बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद किये। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ग्राम बिडोरा मझोला निवासी चमकौर सिंह ऊर्फ चमकी पुत्र स्वर्गीय गुरुदयाल सिंह बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अपराधी युवक तराई के इलाकों से लाकर पहाड़ों में तस्करी करता था।वह लंबे समय से इस काले धंधे में लिप्त था। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जो नानकमत्ता क्षेत्र के अतिरिक्त खटीमा, टनकपुर, बनबसा, चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, आदि स्थानों पर अवैध स्मैक की सप्लाई करता था। इसके खिलाफ पूर्व में भी नानकमत्ता के अलावा अन्य स्थानों में स्मैक के मुकदमा पंजीकृत हैं। चमकौर सिंह चमकी ने असलम पठान पुत्र आलम खान निवासी दरऊ थाना किच्छा से स्मैक खरीद कर लाने और फिर उसे अलग स्थानों पर वीट बनाकर बेचने की बात कबूली। चमकौर सिंह अपने दोस्तों के खातों में पैसों का ट्रांजिक्शन भी करवाता था। थानाध्यक्ष ने कहा है कि पुलिस काफी समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तारी करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500 एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 1500 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, प्रतापपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र पंत, कांस्टेबल नरेंद्र चंद्र, कांस्टेबल कैलाश चंद, कांस्टेबल प्रकाश आर्य, आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.