शाम सात बजे बाद बेवजह घूमने वालों पर पुलिस हुई सख्त
जिले भर में चला चेकिंग अभियान, सैकड़ों लोगों के काटे चालान, वाहन चालकों में मची रही अफरा तफरी
शाम सात बजे बाद बेवजह घूमने वालों पर पुलिस हुई सख्त
रुद्रपुर/गदरपुर/किच्छा। अनलाॅक-1 का पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन ने तेवर सख्त कर लिये हैं। धारा 144 का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ बीती रात पुलिस ने व्यापक अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों के चालान काटकर अर्थदण्ड वसूल किया। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। बता दें लाॅकडाउन-4 31मई को खत्म हो चुका है। अब सरकार ने अनलाॅक-1 लागू किया है। जिसके अंतर्गत सरकार कंे दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर बाजार खोलने का समय निर्धारित कर दिया है। प्रशासन ने सुबह 7बजे से रात 7बजे तक बाजार खोलने की सीमा तय की है। इसके साथ ही समय सीमा समाप्त के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। ताकि अनलाॅक का सख्ती से पालन हो सके। इसी के तहत मंगलवार की रात डीडी चैक,इन्दिरा चैक समेत कई जगहों पर यातायात पुलिस, सीपीयू और कोतवाली पुलिस ने चैंकिग शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस ने धारा 144 का उल्लघंन करते पाये जाने पर कार्रवाई की। चैंकिग में दर्जनों वाहनों का चालान काटे और उनसे अर्थदंड भी बसूला गया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सात बजे के बाद सड़क पर घूमते मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। रात 7बजे के बाद घरों में रहने को कहा। हालांकि पुलिस ने इमरजेंसी ड्यूटी वालों को नहीं रोका। रात चैंकिग के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा। चैंकिग के दौरान पुलिस से नोक झोंक भी हुई। चैंकिग के दौरान यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा,सीपीयू प्रभारी अनीता गैरोला,सीसीयू एसआई मंगल सिंह,एसआई आरएस भट्ट,एसआई सतपाल पटवाल,टीएसआई शाहिद हमीद समेत कास्टेबल नीरज रावत,रविन्द्र सिंह नेगी,मनोहर सिंह पटवाल,आरएल भाष्कर आदि शामिल रहे। उधर सुबह इन्दिरा चैक पर सीपीयू एसआई बीएस बजेली,एसआई एसएस रावत, एसआई पुष्कर सिंह लस्पाल,एसआई राजेश बिष्ट,भूपेन्द्र सिंह,मानवेन्द्र ने टुकटुक और आटो को चैंकिग कर उन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
गदरपुर-अगर आपको शाम 7 बजे के बाद बिना किसी कार्य के घर से बाहर निकलने का शौक है तो आप अपनी आदत को बदल दीजिए क्योंकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा घोषित लागू डाउन के बाद अनलाॅक वन के पहले चरण में पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह 7ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे के बाद बाजार में बिना वैधानिक पास के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के दिशा निर्देशन में गूलरभोज मोड़ तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना वैधानिक पास के आवागमन कर रहे हैं दो पहिया एवं चैपहिया वाहनों के चालान काटे गए जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। बीते मंगलवार को गूलरभोज मोड तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एसएसपी बरिंदरजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बिना वैधानिक पास के आवागमन कर रहे दो पहिया एवं चैपहिया वाहनों को रुकवा कर उनके चालकों को कड़ी फटकार लगाई और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को वाहन सीज करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 23 वाहनों के चालान कर 11500 रुपये एवं बिना मास्क पहने हुए 6 लोगों के चालान कर 1500 रुपए का संयोजन शुल्क वसूल किया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने पांच वाहन सीज किए जबकि दो वाहनों का कोर्ट चालान किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी, शंकर सिंह रावत, जितेंद्र खत्री, सिपाही विनोद कुमार, कमलेश नेगी, विवेक कुमार, होमगार्ड दीपक शर्मा, पुलिस सारथी जसपाल डोगरा, एसपीओ जोगिंदर सिंह, रविंदर सिंह एवं राजवीर सिंह आदि मौजूद थे।
किच्छा- लाॅक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से प्रशासन की टीम ने किच्छा में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 5 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान कर हजारों का जुर्माना वसूल किया । पुलिस ने दीनदयाल चैक की घेराबंदी करते हुए मौके से गुजर रहे दर्जनों वाहनों को जांच के लिए रोक लिया । प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्यवाही से वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई और कई वाहन चालक पुलिस टीम को देखकर वापस लौटते नजर आए । एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यू लगाते हुए व्यापार करने तथा आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है । उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे के बाद बेवजह घूम रहे दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 63 वाहनों के चालान करते हुए 16750 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है । इस मौके पर ता एसआई हम चंद , ताजवीर शाही , राजेश गिरी , राजीव कुमार सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।