जैश कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर

0

जैश कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर
पुलवामा(उद ब्यूरो)। सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने पुलवामामें जैश ए मोहम्मद के आंतकी और आईइडी एक्सपर्ट अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा, पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए 3 आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई मारा गया है। ये पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था। उन्होंने आगे बताया कि अब्दुल रहमान 2017 से कश्मीर में एक्टिव था। 2019 के एक एनकाउंटर से ये बच निकला था। ये सबसे बड़ी कामयाबी है। रियाज नायकू के बाद ये बाद ये बहुत बड़ी सफलता है। दो और आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। हो सकता है वो लोकल आतंकी हों। आतंकियों की डीएनए टेस्ट से पहचान की जाएगी। आईजी विजय कुमार ने कहा ने बताया कि फौजी भाई पुलवामा में एक्टिव था, ये जैश ए मोहम्मद का आतंकी था। वलीद भाई और लंबू दोनों भी जैश के हैं। अगला टारगेट अब्दुल्ला राशिद गाजी है। सेना जल्द उसको भी मारेगी। आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर आॅपरेशन पूरा किया। अभी तक कश्मीर में इस 75 आतंकी मारे गए हैं। इनमें कमांडरों की संख्या ज्यादा है। जम्मू-कश्मीर का आवाम सुरक्षाबलों को सपोर्ट करता है। कुछ 5-6 फीसदी लोग ही हैं, जो पत्थर मारते हैं, डिस्टर्ब करते हैं। पिछले दिनों पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों द्वारा आईईडी से एक कार को ब्लास्ट करने की कोशिश को विफल कर दिया था,आज एनकाउंटर में इसी साजिश का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मारा गया है। मारे गए आतंकियों में अब्दुल रहमान भी शामिल है। आधी रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही थी। सीआरपीएफ और 55 राष्ट्रीय रायफल की संयुक्त टीम आतंकियों के खिलाफ आॅपरेशन को अंजाम दिया। पिछले महीने 28 मई को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में होने वाला बड़ा हादसा टाल दिया था। आतंकवादी एक बार फिर से पुलवामा में 14 फरवरी 2019 जैसा आतंकी हमला करना चाहते थे। आतंकियों ने एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था, लेकिन उनके नापाक इरादे सफल नहीं हो पाए थे। इस वारदात का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान था। जो आज मुठभेड़ में मारा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.