एनएच पर गड्ढे बने मुसीबत

गड्ढों के कारण आये दिन हो रहे हैं हादसे,राहगीरों की जान खतरे में

1

एनएच पर गड्ढे बने मुसीबत
किच्छा(उद संवाददाता)। एनएच निर्माण में जुटी कम्पनी गल्फार द्वारा टोल वसूली शुरु किये जाने के बाद भी पुलभट्टा सहित सड़क अधूरे पड़े निर्माण कार्य से जहां आये दिन आम आदमी को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है जबकि पुलभट्टा से सितारगंज रेलवे क्रासिंग तक सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे उक्त मार्ग पर से जोड़ने वाले कई ग्राम सभाओं के लिए सिर दर्द बने हुए है।

आलम यह है कि इस समस्या के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित रूद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में भी टोल प्लाज को बंद तक कर दिया गया था जिसके बाद सशर्त टोल वसूली इस बात के साथ शुरु की गयी कि उक्त अधूरी पड़ी सड़क को शीघ्र पूरा करा दिया जायेगा परन्तु वर्षा ऋतु के शुरु होने से पूर्व ही सड़क पुल के निकट के बने बड़े-बड़े गढ्ढांे के चलते सड़क पर जाम की स्थिति पैदा होने लगी है। साथ ही छोटे वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने की सम्भावना से भी इनकार नही किया जा सकता है।

अधूरे निर्माण कार्य से हो रही असुविधा की जानकारी जनता के माध्यम से प्राप्त हुई है निर्माण मे जुटी कम्पनी के उच्च अधिकारियों वार्ता की गयी है व शीघ्र अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने के निर्देश दिये गये है। जनता की समस्या सरकार के लिए प्राथमिक है।
राजेश शुक्ला,विधायक किच्छा

एनएच निर्माण में जुटी कम्पनी गल्फार द्वारा निर्धारित समय सीमा को लांघ दिया गया है, तथा यह आदतन अपराधी है, आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने के लिए तथा टोल वूसली को बंद कराते हुए मोर्चा खोला जायेगा।
राजकुमार ठुकराल,विधायक रुद्रपुर

भाजपा की कथनी तथा करनी में बड़ा फर्क है, सत्ता की लोभी भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को दर किनार कर सिर्फ सत्ता सुख लेने का प्रयास कर ही है अन्था एनएच निर्माण कार्य में हो रही देरी पर सरकार ने आखिर क्यों कठोर कदम नही उठाये ऐसे सवाल भाजपा की मासिकता को दर्शाते है।
संजीव कुमार सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

कांग्रेस ने विभिन्न मौको पर सरकार को जगाने का प्रयास किया है परन्तु सरकार ने जनता की समस्याओं को अनदेखा किया है। अधूरे पड़े निर्माण कार्य से लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने का काम करेगी।
विनोद कोरंगा, कांग्रेसी नेता

1 Comment
  1. सरदार ओंकार सिंह says

    वसूली कर ली विधायकों ने

Leave A Reply

Your email address will not be published.