चार सूत्रीय मांगों को लेकर युकांईयों ने दिया सांकेतिक धरना
चार सूत्रीय मांगों को लेकर युकांईयों ने दिया सांकेतिक धरना
गदरपुर/नानकमत्ता(उद संवाददाता)। गरीब, मजदूर व श्रमिक वर्ग को 10000 रुपये की एकमुश्त न्याय राशि और 6 महीने तक कम से कम 7500 रुपए की धनराशि देने, मनरेगा में कम से कम 1 वर्ष में 200 दिन रोजगार उपलब्ध कराने, लाॅक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों हेतु बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने एवं किसानों की फसलों को समुचित मुआवजा दिलाए जाने की चार सूत्रीय मांगों को लेकर युवक कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय आवाहन पर युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार उर्फ मन्नू चैधरी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंबोज धर्मशाला में प्रातः 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के चलते प्रदेश के गरीब, मजदूर और श्रमिक वर्ग की कमर बुरी तरह टूट चुकी है जिनको सरकार द्वारा एकमुश्त 10000 रुपये की न्याय राशि देनी चाहिए और आगामी 6 महीने तक कम से कम 7500 रुपये भी उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा में काम करने वाले प्रत्येक मजदूर को वर्ष में करीब 200 दिन तक रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। सांकेतिक धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सभी क्वाॅरेंटाइन सेंटरों की स्थिति बेहतर बनायी जाए और बाहर से आए प्रवासियों के रहन सहन व खानपान की उचित व्यवस्था होनी चाहिये। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से किसानों की खराब हुई फसलों का भी उचित मुआवजा दिये जाने की मांग को दोहराया। सांकेतिक धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सभासद मोहम्मद आलम, कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, संगम बत्रा, शिवम गगनेजा एवं साहिल कुमार आदि उपस्थित थे।
नानकमत्ता- युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ संकेतिक धरना दिया । युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ संकेतिक धरना देते हुए मांग करते हुए कहा कि गरीब मजदूर श्रमिक वर्ग को 10000 एकमुश्त न्याय राशि दी जाये और आगामी 6 महीने तक कम से कम 7500 रूपये दंे। मनरेगा में कम से कम एक वर्ष में 200 दिन का रोजगार दें, प्रदेश के सभी क्वाॅरेंटाइन सेंटरों की स्थिति सही हो, बाहर से आए प्रवासी भाइयों को उचित हो रहन-सहन व खानपान की व्यवस्था होनी चाहिए। किसानों की खराब फसलों को सरकार उचित मुआवजा ददिया जाये। इस दौरान पूर्व मंडी चेयरमैन केडी गहतोडी, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव वजिंन्दर सिंह मोमी, जिला पंचायत सदस्य डाॅक्टर पवन कुमार राणा, आनंद राणा, प्रकाश सिंह बब्बर, निषिकेत भटट, सूरज मोहल्ला मौर्य, रजनीश कुमार, सुलक्खा सिंह, आदि मौजूद थे।