बारिश ने गर्मी में भी कराया सर्दी का अहसास
बारिश ने गर्मी में भी कराया सर्दी का अहसास
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। आज प्रातः से हो रही बारिश के बाद हल्द्वानी का तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। लोगों ने जहां गर्मी से राहत की सांस ली वहीं कई लोगों ने ठंड के कारण गर्म कपड़े भी निकाल लिए। उधर पहाड़ों में भी लगातार बारिश के कारण मई के महीने में जनवरी के मौसम जैसा अहसास हो रहा है। लोग पंखे की जगह हीटर जला रहे हैं। इधर मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक जून से फिर बारिश होगी और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। लोगों को जहां बारिश से राहत मिल रही है वहीं लोग इस मौसम को लेकर तरह-तरह की आशंका भी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि जहां जून का महीने आने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं वहीं मौसम का यह बदलाव प्रकृति को किस ओर ले जाएगा। इधर आज से व्यापारियों में सायं 7 बजे तक दुकान खोलने और कारोबार में इजाफा होने को लेकर जो उत्सुकता बनी हुई थी, कारोबारियों की उत्सुकता बारिश के कारण ठंडी पड़ती दिख रही है। कई कारेाबारी आज रविवार से कारोबार में उछाल आने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। आज प्रातः से ही बारिश का क्रम जारी है। इससे लोग घरों में ही दुबके हुए हैं। बाजारों को निकलने का अवसर ही नहीं मिल रहा है। इधर बारिश के कारण फड़-ठेले वालों की भी मुश्किलें बढ़ गई और उन्हें अपनी रकम डूबती हुई दिख रही है। बाजारों में बारिश के कारण सुनसानी का माहौल बना हुआ है। इक्का-दुक्का लोग ही बाजारों में जरूरी काम से आए शेष लोगों ने बाजार जाने से दूरी बनाए रखी।