जिम्मेवार अफसरो की जबावदेही तय होःसुशील गाबा
छठे दिन मुखर्जीनगर जगतपुरा में निकली पदयात्रा
जिम्मेवार अफसरो की जबावदेही तय होःसुशील गाबा
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत सड़कों की बदहाली के खिलाफ गांधीवादी नेता सुशील गाबा एवं उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे कांग्रेसी नेता ओंकार सिंह ढिल्लन का ‘सड़क हेतु पदयात्रा अभियान’ आज छठे दिन वार्ड 5 मुखर्जीनगर, वार्ड 6 जगतपुरा में चला। वार्ड 05 मुखर्जीनगर में पदयात्रा कार्यक्रम संचालन कांग्रेसी नेता श्यामल मण्डल, वार्ड 6 जगतपुरा में पदयात्रा संचालन युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कुमार एवं अटरिया रोड क्षेत्र में पदयात्रा संचालन कंाग्रेस नेता धर्मेन्द्र सागर नें किया। गाबा की पदयात्रा के दौरान वार्ड 6 में जगतपुरा के नागरिकों नें मुख्य रोड के ध्वस्त होनें से उधड़ी हुयी बजरी के कारण चोटिल हो रहे लोगों की पीड़ा को जाना। अटरिया रोड से आवास विकास को जानें वाली सड़क पर पुलिया के पास हुये गढ्ढे एवं अटरिया क्षेत्र में सड़कें न होनें पर नारकीय जीवन जीनें को विवश लोगो का हाल जाना। बदहाल सड़कों के कारण लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अफसरों की जबावदेही तय करने की मांग करते हुये कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव की जिम्मेवारी सरकार के सिस्टम के अनुसार लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम पर होती है। आज पदयात्रा के दौरान जनता खुले तौर पर कह रही है कि वार्ड 6 में जगतपुरा मुख्य रोड के ध्वस्त होनें से उधड़ी हुयी बजरी के कारण रोजाना अनेंकों लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। उड़ती धूल से दमा व अस्थमा के रोगी परेशान हैं, स्वस्थ लोग भी फेेंफड़ों व सांस संबंधी रोगो का शिकार हो रहें हैं, ऐसे में लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम विभागों के आला अफसरान की जनता के प्रति सीधी जबावदेही भी तय होनी चाहिये, ताकि व्यापक स्तर पर हो रही जनहानिं एवं रोगों से जनता का बचाव हो सके। हमारे नेतागण इतने नाकाबिल हो गये हैं कि वह अपने ही मातहत अफसरों से दबे बैठे हैं। भाजपा संगठन के नाराज हो जाने के डर से वो इन अफसरों की लालफीताशाही पर मौन साधे बैठें है, जिससे उन्हें चुनने वाली जनता का भारी अहित हो रहा है। युवा कंाग्रेस नेता भूपेन्द्र कुमार नें कहा कि आज हमें घरों से निकलकर सड़कों के लिये सड़क पर आनें की जरूरत है। जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक नकारा जनप्रतिनिधि एवं सोये अफसरों रूद्रपुर से नहीं हटेंगे। कांग्रेसी नेता श्यामल मंडल ने कहा अब जनता जाग उठी है। जनता जब हद से ज्यादा तंग आ जाती है, तब बड़ी से बड़ी सत्ता भी हिल जाती है। ट्रिपल इंजन की सरकार होनें के बावजूद भाजपा विकास कार्य नहीं करा पायी। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सागर नें कहा कि वार्ड 06 मेयर का गृहवार्ड है। इसमें भी सड़कों का बुरा हाल नगर निगम की कार्यप्रणाली का हाल बयां कर रहा है।