एमएनए को हटाने के लिए पार्षदों ने परिहार को सौंपा ज्ञापन
एमएनए को हटाने के लिए पार्षदों ने परिहार को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। मुख्य नगर अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर पार्षदों ने शुक्रवार को वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार से मुलाकात की। उन्होंने मुख्य नगर अधिकारी को हटाने की मांग की। परिहार को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर में तैनात मुख्य नगर अधिकारी जयभारत सिंह से सभी पार्षद नाराज चल रहे हैं। उनका व्यवहार भी जनता को अखर रहा है। इतना ही नहीं हैं जब से उन्होंने मुख्य नगर अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया है, तभी से वह विकास कार्यों को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे पूरे शहर का विकास बाधित हो गया है। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के सभी पार्षद निर्णय ले चुके हैं कि जब तक मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम में तैनात हैं, तब तक कोई भी पार्षद नगर निगम में प्रवेश नहीं करेगा। पार्षदों ने वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार से पार्टी हित और पार्षदों के सम्मान को देखते हुए एमएनए का अन्यत्र स्थानान्तरण करने की मांग की। वन विकास निगम के चेयरमैन सुरेश परिहार ने इस संबंध में जरुरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद सुशील चैहान, किरण राठौर, महेंद्र आर्या, बबलू सागर, जितेंद्र यादव, सुशील कुमार गंगवार, आयुष तनेजा, विधान राय, प्रमोद शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश जग्गा, धर्म सिंह कोली, विनय राय, राकेश सिंह, सोनू अनेजा, रामकृष्ण कोली, भुवन गुप्ता आदि मौजूद रहे।