चौकी इंचार्ज की लचर कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश
झाड़ियों में मिली मंदिर से चुराई गई बैटरी, दो जून को चैकी के समक्ष धरने का ऐलान
चौकी इंचार्ज की लचर कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश
काशीपुर(उद संवाददाता)। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू स्थित प्राचीन शिव मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा उड़ाए गए इन्वर्टर की बैटरी गांव के समीप झाड़ियों में पड़ी पाई गई। शिवराजपुर पट्टी चौकी पुलिस को ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना दी तो उसने मौके पर पहुंचकर बैटरी कब्जे में ले लिया लेकिन अब तक ना तो इस मामले में रपट दर्ज की गई और ना ही तहरीर रिसीव की गयी। चैकी पुलिस की इस कार्यशैली से ग्रामीणों में आक्रोश है। पंजाबी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय रहेजा ने कहा कि यदि एक जून तक कुंडा पुलिस ने चोरी का खुलासा नहीं किया तो वह 2 जून को चैकी के समक्ष धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। ज्ञातव्य है कि बीते 26 मई की रात ग्राम हल्दुआ साहू स्थित शिव मंदिर के स्टोर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने अंदर रखा लगभग 25 हजार रूपये कीमत का इनवर्टर और बैटरी उड़ा दिया। इसी रात चोरों ने गांव में चोरी की दो और घटनाओं को अंजाम देते हुए अलग-अलग स्थानों से एक साइकिल तथा ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ली। चोरी के तीनों ही मामलों की तहरीर संबंधित चैकी पुलिस को दी गई लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि चैकी इंचार्ज क्षेत्र में घट रही अपराधिक घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती। बीते 28 मई को मंदिर से चुराई गई बैटरी को लोगों ने झाड़ियों में पड़ा देखा। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर उसने बैटरी को कब्जे में ले लिया लेकिन ना तो अब तक चोरियों के मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज हो सकी और ना ही तहरीर की रिसीविंग दी जा रही है। पंजाबी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री रहेजा ने कहा कि वह तीन दिन से लगातार चैकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि यदि एक जून तक पुलिस ने चोरियों का पर्दाफाश नहीं किया तो दो जून को चैकी के सामने धरने को बाध्य होंगे। यहां बता दें कि शिवराजपुर पट्टी चैकी पुलिस की घोर लापरवाही के चलते पखवाड़े के भीतर एक ही गांव में चार सनसनीखेज चोरियों को अब तक अज्ञात चोरों ने अंजाम दे दिया है।