भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शुक्ला को किया सम्मानित

0

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शुक्ला को किया सम्मानित
रुद्रपुर(उद संवाददाता)।। लाॅकडाउन में विधायक राजेश शुक्ला की सक्रियता को देखते हुए किच्छा ग्रामीण मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक राजेश शुक्ला पर पुष्प वर्षा की उन्हें शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक र्ताओं ने कहा कि संकट की इस घड़ी में विधायक शुक्ला ने जनता का सच्चा सेवक बन लोगों को राहत पहुंचाने का जो काम किया है वो सराहनीय है। लाॅक डाउन लगने के तुरंत बाद ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे किच्छा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव-गली, मोहल्ले-घर तक पहुंच कर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया, साथ ही जरूरतमंद 5 हजार परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। जगह-जगह मास्क वितरित किए और लोगों को लाॅक डाउन का पालन करने, आपस में सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क लगाकर ही बहुत जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने के लिए जागरूक किया। विभिन्न संगठनों ने करोना बैरियर्स के रुप में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला को सम्मानित भी किया। कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत से अभिभूत विधायक शुक्ला ने कहा कि जनप्रतिनिधि का कार्य अपनी क्षेत्र की जनता की चिंता करना होता है, कोरोना महामारी में लाॅक डाउन लगने के बाद जहां एक तरफ लोग घरों में दुबके हुए थे, मैंने समस्त क्षेत्र की सेवा तन-मन-धन से की है। आज किच्छा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वाॅरियर्स के रूप में मुझे सम्मानित किया गया। यह सम्मान मैं किच्छा क्षेत्र की जनता को समर्पित करता हूं। शुक्ला को सम्मानित करने वालों में पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, वरिष्ठ किसान नेता नरेंद्र ठुकराल,वरिष्ठ समाज सेवी राज गगनेजा, पूर्व मंडल महामंत्री अक्षय अरोरा ,ग्रामीण मंडल महामंत्री मयंक तिवारी, बलजीत गाबा, ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा, यामीन अंसारी, सुशील यादव, परमजीत सिंह, नारायण पाठक, गौरव अरोरा, रोशन अरोरा, हरविंदर चुघ, राजेश मिश्रा, अमित मदान, सतीश कुमार, गुड्डू अंसारी, रवि कांत वर्मा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.