चोरी के मोबाइलों सहित तीन बदमाश दबोचे

0

रुद्रपुर। गत दिवस गंगापुर मार्ग पर दुकान से बाइक सवार तीन बदमाशों को चुराये गये तीन मोबाइल व नकदी भरे पर्स समेत ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने गिरफ्रतार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। ट्रांजिट कैंप थाना के नवनियुक्त एसओ विद्यादत्त जोशी ने बताया कि अब थाना क्षेत्र के बदमाशों को बुरे दिन शुरू होा गये हैं। उनका कहना था कि विगत दिवस गंगापुर रोड निवासी दीपक कुमार की दुकान से बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने काउंटर पर रखे तीन मोबाइल व गल्ले से नकदी भरा पर्स चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि गत दिवस दीपक ने उक्त तीनों बदमाशों को बाइक पर सवार होकर गुजरते देखा तो उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसआई हरविंदर कुमार की अगुवाई में कां. नीरज शुक्ला, पंकज पोखरियाल, विमल टम्टा व गोपाल गिरी बदमाशों का पीछा करने रवाना हुए। कुछ देर पश्चात बाइक सवार तीनों बदमाशों को फुलसुंगा तिराहे पर घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता हल्दूचैड़ लालकुआं निवासी बद्री उर्फ प्रकाश भट्ट पुत्र हरीश चंद, शान्तिपुरी पंतनगर निवासी आफताब पुत्र शेर मोहम्मद व ग्राम देवाल चमोली हाल निवासी हल्दूचैड़ गिरीश मिश्रा पुत्र गणेश चंद बताया। पुलिस ने उनके पास से बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी लेने पर तीनों के पास से दीपक की दुकान से चुराया गया एक-एक मोबाइल सहित नकदी, दो एटीएम कार्ड सहित अन्य आवश्यक कागजात भी बरामद कर लिये। थानाध्यक्ष जोशी ने बताया कि आम जनता को बदमाशों कोपकड़वाने में पुलिस की मदद करनी चाहिए तभी क्षेत्र में अपराधों में कमी आ सकती है साथ ही उन्होंने कहा कि वह सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान भी चलायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.