क्वारंटाइन सेंटरों में लापरवाही बर्दाश्त नहींः पाण्डे

शिक्षा मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग पर पिथौरागढ़ और चंपावत के अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

0

क्वारंटाइन सेंटरों में लापरवाही बर्दाश्त नहींः पाण्डे
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कलेक्ट्रेट सभागार रूद्रपुर से शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कोरोना वायरस की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण/अनुश्रवण हेतु जनपद पिथौरागढ व चम्पावत के जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेस कर क्वांरटीन सेंटरो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने दोनो जनपदों के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जनपदों के सभी क्वारंटीन केन्द्रो पर कोरोना वाईरस से सुरक्षा एवं विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासी भाई/ बहनों की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन केन्द्रों पर स्वच्छता के साथ-साथ सभी प्रवासियों के खान-पान की उचित व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में भोजन का वितरण व व्यवस्था सम्बन्धी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा सभी क्वारंटीन केन्द्रों पर कोरोना वाइरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण अनुपालन किया जाए। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन केन्द्रों मंे सभी कोरोना योद्धाओ को मास्क, सैनेटाईजर एवं अन्य आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा सभी केन्द्रो पर शिकायत हेतु उच्च अधिकारियो के मोबाईल नम्बर उपलब्ध करायें जाए। उन्होंने कहा उपलब्ध कराये हुए नम्बरो पर मैं स्वयं किसी भी क्वारंटीन केन्द्र पर दूरभाष के माध्यम से वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी लूंगा। उक्त केन्द्रों मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.