मृतका के परिवार को दिया चार लाख का चेक

0

मृतका के परिवार को दिया चार लाख का चेक
किच्छा(उद संवाददाता)। तेज आंधी तूफान में दीवार गिरने से हुई मौत के मामले में विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों से राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी है। परिवार को दैवीय आपदा मद से 4 लाख रुपए का चेक विधायक राजेश शुक्ला ने सौंपा। बता दे ंबीती 9 मई को क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई थी। इस दौरान नानक नगर बंडिया निवासी हरजिंदर सिंह की पत्नी निंदर कौर अपनी छत पर कपड़े उतारने के लिए गईं हुई थीं। इसी दौरान उनके पड़ोसी की दीवार उनके ऊपर गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस घटना में उनकी बेटी लवजीत कौर भी घायल हो गई थी। घटना की जानकारी पर विधायक राजेश शुक्ला ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उन्हें सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा जताया था। इसी क्रम में आज पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए का चेक मृतका निंदर कौर के पति हरजिंदर सिंह को सौंपा गया। चेक मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया। विधायक राजेश शुक्ला के प्रयासों को सराहते हुए परिवार ने कहा कि संकट के इस समय में विधायक राजेश शुक्ला ने जिस प्रकार से उनको ढांढस बंधाया है, उससे उन्हें बहुत बल मिला है। वहीं विधायक शुक्ला ने पीड़ित परिवार को कहा कि वे घायल लवजीत कौर के इलाज के लिए भी सरकार से मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान रजिस्टार कानूनगो मुकेश रावत मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.