गंदे पानी, कीचड़ और गड्डों से जनता पड़ रही बीमारः सुशील गाबा
गंदे पानी, कीचड़ और गड्डों से जनता पड़ रही बीमारः सुशील गाबा
रूद्रपुर(उद संवाददाता) बस्तियों व शहरी क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर पदयात्रा कर रहे कंाग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें आज चैथे दिन ट्रांजिट कैम्प वार्ड 3 में मजदूर बस्तियो में नालियों और गड्डों के बीच सड़कों को ढूंढनें की कोेशिश की। श्री गाबा की पदयात्रा कार्यक्रम का संचालन कांग्रेसी नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी, जगदीश कर्मकार, पार्शद मोनू निषाद एवं कांग्रसी नेता ओंकार सिंह ढिल्लों ने किया। कंाग्रेस जिला महा सचिव सुशील गाबा का 10 किलोमीटर पदयात्रा अभियान प्रातः 6 बजे से ट्रांजिट कैम्प वार्ड संख्या 3 में पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी के निवास स्थान से प्रारम्भ हुआ। वार्ड 3 में अनेकों गलियो में बिन बरसात बारह महीनें गंदा पानी सड़कों पर जमा रहते देख उन्होनें स्थानीय निवासियों से बात की। स्थानीय नागरिकों नें श्री गाबा को अवगत कराया कि इस गली में बारह महीनें गंदे पानी व कीचड़ के जमाव के कारण लोग बीमार पड़ जाते हैं। निकटवर्ती स्कूल के बच्चे स्कूल आनें पर अक्सर यहां गंदे पानी में गिरते है। घरो में सुंडियों व केंचुओं के आने से गंदगी फैलती है। हम लोग अनगिनत बार जनप्रतिनिधियों को बुला-बुलाकर इन हालातो को साक्षात दिखाया, पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुयी। मोदीपुरम नामक एक कालोनी में कूड़े के ढेर के माफिक सड़क को देखकर उन्होनें इस सड़क को भाजपा सरकार की माडल सड़क करार दिया। इन हालातों से रूबरू हुये कांग्रेस महासचिव सुशील गाबा नें इस नारकीय स्थिति के लिये जिम्मेवार भाजपा जनप्रतिनिधियों को जमकर आड़े हाथों लिया। आज नालियों और कूड़े के ढेर जैसी सड़कों को देखकर भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों की कुंभकर्णी नींद में सोये रहना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम के सहारे वोट मिलते रहनें से इनके स्वयं के जनसेवा करने की इच्छाशक्ति का पतन हो चुका है। यह भाजपा जनप्रतिनिधि केवल मोदी नाम की माला के सहारे ही अपनी राजनीति चमकाये हुये है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप अधिकारी नें कहा कि आज रूद्रपुर में भाजपा का ट्रिपर्ल इंजन की सरकारें होने पर भी नाली-सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से जनता महरूम है। जनप्रतिनिधि जनता व कार्यकर्ता के कार्याे को करना ही नहीं चाहते, इसलिये जनाधार रखनें वाले कार्यकर्ता पार्टी से दूर होते जा रहें है। हर तरफ धूल, जलप्लावित एवं गड़्ढेयुक्त सड़कों को भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार देख कर भी अनदेखा कर रही है। जनता के इस हाल के लिये जिम्मेवार भाजपा जनप्रतिनिधियों को जनता के रोष का सामना करनें के लिये तैयार रहना चाहिये। कंाग्रेसी नेता जगदीश कर्मकार नें कहा कि आज पूरे ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में जनता विकास की बाट जोह रही है। यहां के भाजपा नेताओं को अपने राजनैतिक आकाओं की चमचागिरी करनें से ही फुर्सत नहीं है। यदि वह वास्तव में जनता का भला चाहते हैं तो उन्हें कैम्प की सड़कों का निर्माण करवाना चाहिये, अन्यथा राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिये।