पंतनगर हवाई अड्डे को शिफ्ट नहीं होने देंगेः शुक्ला
हवाई अड्डे को बरहैनी ले जाने की कोशिशों को लेकर विधायक शुक्ला ने सीएम से की बात
पंतनगर हवाई अड्डे को शिफ्ट नहीं होने देंगेः शुक्ला
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पंतनगर के हवाई अड्डे का प्रस्तावित विस्तार पंतनगर के ही अटरिया रोड पर प्रस्तावित भूमि पर होगा तथा इसे बरहैनी ले जाने का षडड्ढंत्र सफल नहीं होने दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए किच्छा क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला ने आज जारी बयान में बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व सांसद अजय भट्ट से टेलीफोन पर वार्ता की तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद यह भरोसा दिलाया कि पंतनगर हवाई अड्डा कहीं शिफ्ट नहीं किया जाएगा तथा पंतनगर फाॅर्म में अटरिया रोड पर चिन्हित भूमि जो टेक्निकली व फिजिकली मायने में सही पाई गई है वहीं इसका विस्तार होगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केशव पासी नाम का एक व्यक्ति शासन व जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर पंतनगर हवाई अड्डे को बरहैनी ले जाने का षडड्ढंत्र पिछले लंबे समय से कर रहा है तथा कुछ जनप्रतिनिधियों को गलत सूचना देकर उनसे इस संबंध में पत्र भी लिखवाए हैं लेकिन उसका प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा तथा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर पंतनगर में स्थापित हवाई अड्डा का प्रस्तावित विस्तार भी इसी भूमि पर होगा तथा इसे अन्यत्र ले जाने का कोई षडड्ढंत्र सफल नहीं होने दिया जाएगा।