वार्ड 2 में मुख्य सड़क सहित अंदरूनी मार्गाे की दुर्दशा पर जताई चिंता

कांग्रेस नेता गावा की पद यात्रा जारी

1

वार्ड 2 में मुख्य सड़क सहित अंदरूनी मार्गाे की दुर्दशा पर जताई चिंता
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कंाग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें लगातार तीसरे दिन बस्तियों में सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर अपनी पदयात्रा को जारी रखते हुये ट्रांजिट कैम्प के वार्ड 2 में 10 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर कैम्प की मुख्य सड़क सहित अंदरूनी मार्गाे की दुर्दशा पर जतायी गंभीर चिंता जताते हुये सड़क निर्माण की सख्त आवश्यक्ता पर बल दिया। प्रातः 6 बजे ही कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा अपने साथियों ओंकार सिंह ढिल्लों व युवा कांग्रेस नेता अजीत प्रकाश के साथ ट्रांजिट कैम्प के वार्ड 2 में पहुंचे,जहां पार्षद मोनू निषाद नें माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके बाद गाबा नें वार्ड 2 मुख्य मार्ग समेत प्रत्येक गली में जाकर सड़को की दुर्दशा को देखा। पार्षद मोनू निषाद नें कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा को अवगत कराया कि उनके द्वारा वार्ड 2 की अनेकों गलियों के प्रस्ताव बोर्ड में रखे जा चुके है। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन द्वारा टेंडर नहीं निकाले जा रहे। इससे क्षेत्र की जनता को काफी तकलीफ हो रही है। जनता पार्शदों से नाराज होती जा रही है। सुशील गाबा नें कहा कि आज नगर निगम द्वारा ट्रांजिट कैम्प की जनता के साथ भयंकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यहां पर गंदगी और धूल का साम्राज्य पसरा है। सड़कों एवं नालियों का निर्माण न होनें से वार्ड 2 की हर गली में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या उत्तपन्न हो जाती है। ऐसे में गंदगी जनित व जलभराव जनित रोगो के कारण स्थानीय निवासी बीमार हो जाते है। जनता के स्वास्थय से खिलवाड़ पर सत्ताधारी भाजपा का कोई ध्यान नहीं है। कोरोना काल निपटते ही व्यापक जनांदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। कांग्रेस नेता आंेकार सिंह ढिल्लों नें श्री गाबा के साथ कदम से कदम मिलाते हुये संघर्ष का वादा करते हुये कहा कि अब सड़कों पर उतरकर संघर्ष करनें की क्षमता रखने वाले युवाओं को आगे आने का समय है। इस भीषण गर्मी में श्री गाबा का सड़कों पर उतरकर सड़कों के लिये संघर्ष एक मिसाल बन जायेगा।

1 Comment
  1. सरदार ओंकार सिंह ढिल्लों says

    धन्यवाद उत्तरांचल दर्पण

Leave A Reply

Your email address will not be published.