रोडवेज परिसर में बम धमाका, एक की मौत, दो घायल
रुद्रपुर। आज दोपहर यहां रोडवेज परिसर में हुए जबरदस्त बम धमाके में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना से परिसर में हड़कम्प मच गया। सैकड़ों यात्री चीख पुकार करते हुए इधर उधर भागने लगे वहीं परिसर में खड़ी बसों के चालक भी भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही पुलिस, चिकित्सा, दमकल, बम निरोधक, डॉग स्क्वाड सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर आ पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया था। वहीं पहाड़गंज में बाढ़ की चपेट में आकर कई लोग फंस गये और विकास भवन के ऊपरी हिस्से में आग की चपेट में कई लोग आ गये जिन्हें बमुश्किल बचाया गया। यह नजारा था आज रोडवेज परिसर, पहाड़गंज और विकास भवन में किये गये माकड्रिल के दौरान। दोपहर करीब 12.15बजे रोडवेज परिसर में तेज आवाज के साथ बम धमाका हुआ जिससे पास ही खड़े सुरक्षाकर्मी विजय सिंह की मौत हो गयी जबकि उसके दो साथी नारायण सिंह व फूल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। धमाके की सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश भट्ट तुरन्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर एम्बुलेंस के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड की टीमें भी आ गयीं और उन्होंने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं सम्पूर्ण रोडवेज परिसर की गहन छानबीन की। बम निरोधक दस्ते ने परिसर के एक कोने में पेड़ के नीचे डिब्बे में रखे गये एक बम को भी निष्क्रिय किया। रोडवेज परिसर में मॉक ड्रिल देखने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हो गये। वहीं पहाड़गंज में बाढ़ के कारण दर्जनों घर उसकी चपेट में आ गये। सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और जान पर खेलकर उन्होंने लोगों को बचाया। इनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। तभी अचानक विकास भवन के ऊपरी तल पर आग लग गयी। आनन फानन में सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और आग में फंसे 15 लोगों को किसी तरह बचाया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मॉक ड्रिल में डिपो के सहायक क्षेत्रीय महाप्रबंधक महेंद्र कुमार, आईआरएस पीएन चैधरी, डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ते के दीपक सिंह, एसआई विजय शंकर यादव, एसआईवी सुखवीर सिंह, कां. जगदीश कन्याल, प्रेम सिंह, धान सिंह आदि शामिल थे।